
लुधियाना,(विशाल,आयुष मित्तल)-शेफकला ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में निशुल्क कुकिग वर्कशाप का आयोजिन सतलुज क्लब में किया। दो घंटे की इस वर्कशाप में शेफ नीलू कौड़ा ने महिलाओं को पहले ईजी चीजी वीट न्यूडलस रैप का लाइव डेमो दिया, जिसमें इंडियन और मैक्सिकन टच देते हुए रैप में पनीर टिक्के की स्टफिग की। इसके बाद ओट्स कुकीज लाइव डेमो के जरिए तैयार किए गए। वहां मौजूद महिलाओं ने शेफ से कुकिग संबंधी प्रश्न भी पूछे।शेफकला की नीलू कौड़ा ने कहा कि वर्कशाप में तैयार की गई दोनों चीजें घर पर आसानी से और बहुत ही कम समय में तैयार की जा सकती हैं। लाइव डेमो के बाद विभिन्न गतिविधियों का दौर चला, जिसमें गूंथे हुए आटे में महिलाओं को एक मिनट में कोई भी चीज तैयार करने को दी गई। सबसे आकर्षक व बढि़या चीज तैयार करने वाली महिला को सरप्राइज गिफ्ट दिया गया। इसके बाद टंग ट्विस्टर और तंबोला भी खेला गया। महिलाओं को गिफ्ट्स के साथ रिफ्रेशमेंट भी दी गई।