- आम आदमी पार्टी के सैकड़ो कार्यकर्ता भंडारे में होगे नतमस्तक : नवीन गोपी
लुधियाना,(संजय मिका,विशाल)- शिव वैल्फेयर सोसायटी व इंसानियत एक धर्म की तरफ से शिवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में 13 मार्च शनिवार को जगरांव पुल स्थित दुर्गा माता मंदिर में आयोजित होने वाले 13वें वार्षिक भंडारे व शिव संध्या में भोले बाबा का विभूति से आलौकिक श्रृंगार व 56 प्रकार के भोग का दृश्य भक्तों के लिए विशेष आर्कषण का केंद्र होगा। उपरोक्त जानकारी सोसायटी अध्यक्ष बिट्टू गुंबर, सीनीयर चैयरमैन मिक्की आहूजा,चैयरमैन रोहित साहनी,युवा अध्यक्ष जे के डाबर, महिला विंग की चैयरपर्सन बिंदिया मदान ने आम आदमी पार्टी विधानसभा उतरी से नवीन गोपी, सन्नी सिंह,मोनू सभ्रवाल,शाम मल्हौत्रा,काकू कैथ,साहिल अरोड़ा,जोंटी मल्हौत्रा,दीपक सूद,अकूर सरीन,सारिक कटारिया,जय चोपड़ा,अरूण सचदेवा,विपन शर्मा सहित अन्य गणमान्य शख्शियतों को सोसायटी की तरफ से 13 मार्च को आयोजित होने वाले भंडारे का निमंत्रण देने के उपरांत दी। नवीन गोपी ने भंडारे का निमंत्रण स्वीकार करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी के सैकड़ो कार्यकर्ता भंडारे में नतमस्तक होगे व भंडारे में आए हुए भक्तों को लंगर वितरित करेगें । वही कमेटी सदस्यों ने भावाधस के राष्ट्रीय यूथ विंग अध्यक्ष लव द्रविड़ व भाजपा कार्यकारिणी के सदस्य रजिन्द्र हंस को भी भावाधस सदस्यों सहित भंडारे में पधारने का निमंत्रण दिया । सोसायटी के सीनीयर उपाध्यक्ष राजू गुंबर ,कैश्यिर जतिन्द्र सिंह बंटी, सीनीयर वाइस चेयरमैन राम चद्र बंगाली, युवा महासचिव संचित मल्हौत्रा ने भंडारा कार्यक्रम की जानकारी देते हुए उन्होने बताया कि 13 मार्च को भगवान शिव को गंगाजल से स्नान व विभूति श्रंृगार के उपरांत विधिवत पूजन होगा। पूजन के उपरांत भगवान को 56 प्रकार के भोग अर्पित कर प्रसाद के रुप में संगत में वितरित होंगे। चैयरमैन अश्वनी त्रेहण, वाइस चैयरमैन विनोद बांसल, युवा चैयरमैन राजेश जैन बौवी सोसायटी के वाइस चेयरमैन अशोक सरसवाल, उपाध्यक्ष लक्की हांडा टिक्का, युवा उपाध्यक्ष अभिषेक सहगल ,साहिल खुराना, कमल शर्मा,अमन चौधरी,साहिल खुराना, सन्नी डाबर,अमन ठेकेदार,रोहित गुंबर,ईशात गुंबर,साहिल खुराना,सोनू हरजाई ने सोसायटी की गतिविधियों पर रोशनी डालते हुए उन्होने बताया कि 12 वर्ष पूर्व सावन मास के भोले बाबा के भंडारे के साथ रेलवे स्टेशन के समीप गुरु गोबिंद सिंह मार्केट में सोसायटी का गठन हुआ था। तब से लेकर अब तक सोसायटी की तरफ से यह भंडारा निर्विघ्न जारी है। इस अवसर पर महिला विंग अध्यक्ष ममता मेहरा सीनीयर वाइस चैयरमैन सरोज वर्मा,मोना साहनी व रोमा ढांडा, वाइस चैयरमैन जसलीन कौर व ललीता लांबा, सीनीयर उपाध्यक्ष सोनिया कक्कड़,उपाध्यक्ष सोनाली रामपाल व ंिरंकू, महासचिव सोनी आहलूवालिया व कोषाध्यक्ष नेहा गंभीर व अन्य भी उपस्थित थे ।