Thursday, May 15

भोले बाबा को शगुन व मां पार्वती को शगुनों की मेंहदी भेंट कर महा शिवरात्रि महोत्सव कमेटी ने शुरु की भोले नाथ के विवाह की रस्में

  • सैंकड़ों परिवारों ने भगवान भोलेनाथ को शगुन व माँ पार्वती को मेहंदी की अर्पित
  • घंटाघर व डिवीजन नंबर तीन चौक पर छप्पन भोग व विशाल फूलों की मालाएँ भगवान आशुतोष जी को होंगी अर्पित
  • महाशिवरात्रि महोत्सव कमेटी द्वारा 9 मार्च विशाल रथयात्रा की तैयारियों सम्बंधी हुई अंतरिम बैठक

लुधियाना,(विशाल,मदनलाल गुगलानी)- महा शिवरात्रि महोत्सव कमेटी ने प्राचीन संगला वाला शिवालय में महंत नारायण पुरी जी के माध्यम से मां पार्वती को शगुनों की मेंहदी भेंट कर 9 मार्च को रथयात्रा के माध्यम से भगवान भोले नाथ के विवाह की रस्में शुुरु की। गुरुदेव आनन्द अत्री जी ने दुल्हन पक्ष की तरफ से मंहत नारायण पुरी को मां पार्वती के शगुनों की मेंहदी भेंट की। इस दौरान सैंकड़ों परिवारों ने भगवान भोलेनाथ को शगुन व् माँ पार्वती को मेहंदी अर्पित की । व कमेटी की तरफ से सैकड़ों भक्तों को मेंहदी लगाई गई । योगी भास्करानाथ जी,श्री नवदेश्वर मन्दिर से स्वामी शिवानंद जी,श्री बाला जी धाम से स्वामी सुखपाल जी,शनिदेव स्थान भामियाँ से स्वामी सुरेश दुआ जी, बाबा मीना शाह,प्राचीन ठाकुरद्वारा से महंत गौरव बावा,पंडित सुरेश शांडिल्य, पंडित विशाल शास्त्री,महंत मोहन लाल पाठक मेंहदी भेंट करने के एतिहासिक पलों के साक्षी बने। महोत्सव कमेटी के सदस्यो ने बताया कि 9 मार्च को आयोजति होने वाली रथयात्रा की तैयारियों संबधी जानकारी देते हुए बताया कि मां पार्वती को शगुनों की मेंहदी भेंट करने के साथ त्रिकालदर्शी भगवान भोले नाथ के विवाह की रस्में शुरु हो चुकी है। मेंहदी की रस्म के बाद भगवान को हल्दी लगाने के रस्म व लेडिज संगीत कार्यक्रम हुआ । सर्वप्रथम प्रसिद्ध भजन गायक अशोक पटाका,बलबीर मानक एवं कमेटी की महिला संकीर्तन मंडली से रश्मी गुलाटी,साक्षी धीर,ललित ठाकुर,सुमन शर्मा,वीना शर्मा,कृष्णा वर्मा,राधिका वर्मा,सुनीता,शर्मा,अनुराधा ढल,इंदु शर्मा,रीटा रानी,सीमा कालरा, सपना रुद्र,बबिता रानी,सपना वर्मा,रिम्प्य धीमान,सविता वर्मा ने भगवान भोलेनाथ जी के सुन्दर भजनों ,मेंहदी व शगुनों के वैवाहिक भजन व गीत प्रस्तुत कर भाव विभोर किया।  वही इस दौरान विशाल रथयात्रा की तैयारियों संबन्धी अंतरिम बैठक रविवार को स्थानीय प्राचीन संगला वाला शिवाला मन्दिर में आयोजित की गई। महाशिवरात्रि महोत्सव कमेटी के प्रमुख नीरज वर्मा,कोषाध्यक्ष प्रवीण मल्होत्रा,महामंत्री अजय गुप्ता,सीनियर उपाध्यक्ष लवली थापर,उपाध्यक्ष फकीर चंद,सरंक्षक नितिन तांगड़ी,उप चेयरमैन कपिल जुनेजा,चन्द्रकान्त चड्ढा,हैप्पी कालड़ा,प्रवक्ता अमर टक्कर बैठक में शामिल हुए । बैठक के दौरान कमेटी के प्रमुख नीरज वर्मा,कोषाध्यक्ष प्रवीण मल्होत्रा,महामंत्री अजय गुप्ता,सीनियर उपाध्यक्ष लवली थापर व उपाध्यक्ष फकीर चंद ने बताया कि इस बार भगवान शिव,मां पार्वती,गणपति गणेश,कार्तिके व भगवान शिव के प्रिंय नंदी के चांदी के विग्रह रथ पर विराजमान होंगे।  विशाल रथयात्रा 9 मार्च दिन मंगलवार को सिविल अस्पताल पुडा ग्राउंड से शुरू होकर फील्ड गंज,शाहपुर रोड,सुभानी बिल्डिंग चौक,लक्कड़ बाजार,केसर गंज चौक,रेखी सिनेमा चौक,जीटी रोड,घण्टाघर चौक,चौड़ा बाजार,निक्कामल चौक,डिवीजन नम्बर तीन,ख्वाजा कोठी चौक से होते हुए प्राचीन संगला वाला शिवाला महाआरती के साथ सम्पन्न होगी। उप चेयरमैन चन्द्रकान्त चड्ढा,हैप्पी कालड़ा व् प्रवक्ता अमर टक्कर ने बताया कि  घण्टाघर चौक व् डिवीजन नम्बर तीन चौक पर आकाश मार्ग से दिव्य चांदी के रथ पर विराजमान भगवान आशुतोष जी को विशाल छप्पन भोग व् फूल मालाएँ अर्पित होने का दृश्य बेहद अलौकिक होगा। इस अवसर पर भाजपा के पंजाब उपाध्यक्ष प्रवीण बांसल,मार्किट कमेटी के चेयरमैन दर्शन लाल बवेजा,श्री रामलीला कमेटी अध्यक्ष दिनेश मरवाहा,सीनियर डिप्टी मेयर शाम सुंदर मल्होत्रा,पार्षद अनिल पारती,शिवसेना हिंदुस्तान के राज्य स्तरीय नेता बॉबी मित्तल,महिला विंग अध्यक्ष पूजा नरूला,एक्टिव एंटी करप्शन के रमेश बांगड़,आरएसएस के पवन गर्ग, श्री हिन्दू तख्त के प्रदेश प्रचारक वरुण मेहता,जिला प्रमुख रोहित शर्मा भुट्टो, चौड़ा बाजार एसोसिएशन के प्रमुख शाम लाल चोपड़ा,डॉ रजिंदर चौधरी,विक्की मल्होत्रा,भाजपा महिला मोर्चा से राजेश्वरी गोसाई, सुनील मल्हौत्रा ,एडवोकेट नितिन घंड,गौतम सूद,वरुण खन्ना,कुणाल सूद, भूपेश बांसल,विक्की,शर्मा,ममता चड्डा,सपना बांसल,सुगंधा बांसल,निशा कौशल,शोभा चड्डा,मुस्कान कौशल,रविन्द्र वर्मा,अजय जडेजा,सचिन गुप्ता, सौरभ वर्मा,पार्थ वर्मा सहित ने भी भोले बाबा के शगुन व मां पार्वती की मेंहदी की रस्मों की खुशियां में झूमकर खुशीयां मनाई । 

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com