Thursday, September 18

हल्का पूर्वी से लघु यात्राएं लेकर जागरण में शामिल होगे हजारों शिव भक्त : चेतन बवेजा

लुधियाना,(संजय मिका,विशाल)-लुधियाना महादेव सेवा दल विधानसभा पूर्वी सैक्टर-32 की ओर से महा शिवरात्री के अवसर पर अध्यक्ष चेतन बवेजा की अध्यक्षता में  11 मार्च  को गांव चहलां स्थित मुक्तेश्वर मुक्ति धाम (समराला) में आयोजित होने वाले 16वें विशाल जागरण में के दिन जैसे-जैसे नजदीक आते जा रहें है। वैसे-वैसे भक्तों में भगवान के पावन पर्व के प्रति उत्साह बढ़ता जा रहा है। शिव भक्तों को महादेव सेवा दल की तरफ से घर-घर जाकर जागरण का खुला निमंत्रण दिया जा रहा है इसी कडी के तहत महादेव सेवा दल के अध्यक्ष चेतन बवेजा व अन्य सदस्यों ने शिव भक्त अश्वनी शर्मा,राजेश धीमान,महेश बांसल ,शीला वर्मा व प्रेम लता चौहान को  रीना,रीतू,राधा रानी,सिमरण सिम्मी,आशा रानी,विपन कुमार,मेला राम,सुशीला रानी,आरती देवी,विमलेश रानी,अराधना शर्मा,अशमीत कुमार,रजनी बाला,कमलेश,बैबी,प्रयाशु वर्मा,शीतल,किरणा देवी,हरप्रीत सिंह,साहिल,कर्ण,अराधना  बलजिन्द्र सिंह,सुखविन्द्र कौर,निर्मल सिंह,सुुरिन्द्र कौर,इन्दपाल कौर,नीलम रानी,नंदना शर्मा,सतोश मेहता,उषा धवन,सीमा रानी,उर्मिला,बाबा बालक नाथ भजन मंडली से सोम रानी,मोहिनी देवी,नीतू रानी,सरोजना,सता,वीना,रमा,सीता रानी,तरसेम बाबू सहित, श्री वैष्णों देवी मंदिर अजीत सिंह नगर टिब्बा रोड के सेवकों विपन कुमार,रमेश धीर,आशा शर्मा,वेद प्रकाश,मेवा लाल,अनिल शर्मा,कर्ण टाकुर,पंडित मुना लाल जी,अनिल वालिया,प्रदीप कुमार,सोमपाल,अर्जुन सहित विधानसभा पूर्वी के नूरवाला रोड़,काकोवाल रोड,कैलाश नगर,बस्ती जोधेवाल,सुभाष नगर,टिब्बा रोड,ताजपुर रोड व अन्य मुहल्लों में घर-घर जाकर जागरण का निमंत्रण भेट किया । चेतन बवेजा ने बताया कि भोले की बारात के माध्यम से हजारों शिव भक्त लघु यात्राएं लेकर शामिल होकर अपने ईष्टदेव भगवान भोले नाथ के दर्शन करेगें  वही लघु यात्रा में सुन्दर-सुन्दर झांकिया व संकीर्तन करती भजन मंडलियां विशेष आकर्षण का केन्द्र होगे । जिसके लिए फ्री बस यात्रा की व्यवस्था की गई है ।  महादेव सेवा के सदस्यों जतिन्द्र दुग्गल,पंकज गिल्हौत्रा,राज कुमार गुप्ता, बन्नी बवेजा अजय अरोड़ा, ,कर्ण अग्रवाल, बलदेव भोला,विवेक रावला,सुरेश खन्ना,प्रदीप मितल,सुभाष शर्मा,योगेश सैणी,तरूण कुमार,सतीश शर्मा,वासू गर्ग,जय वर्मा,राजीव महाजन,संदीप आहूजा,जोगिन्द्र चौहान,हरिन्द्र सिंह सैणी ने बताया कि  जागरण में देश भर से सनातन धर्म के संत-महापुरुष शामिल होकर आर्शीवाद देगे व भगवान भोले नाथ को छप्पन भोग अर्पित होंगे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com