Thursday, May 15

आवारा कुत्तों ने फैलाया वार्ड न 62 मे आंतक बच्चे और बुजुर्ग लोगों को बना रहे हैं अपना शिकार

  • नगर निगम अधिकारी भी पीछा छुड़ाते नज़र आए नहीं कोई प्रवाह उनको लोगों की

लुधियाना (संजय मिका, गुरशरण सिंह)-वार्ड नं 62 के अंतर्गत इकबाल गंज चौक के पास गली न 4 में आवारा कुत्तों ने अपना साम्राज्य कायम किया हुआ है आये दिन किसी न किसी को काट लेते हैं कानूनी कार्रवाई से डरते हुए कोई ब्यक्ति कुत्तों को हाथ तक भी नहीं लगा सकता जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ता है नगर निगम के अधिकारियों से बात करने की कोशिश करते हैं तो वो भी पीछा छुड़ाते हुए नजर आते हैं तो आखिर जनता किस का दरवाजा खडकाये मोहल्ला निवासियों ने इलाक़ा पार्षद , मेयर लुधियाना और नगर निगम कमिश्नर से माग की है कि हमे आवारा कुत्तों से निजात दलाई जाए ।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com