- परिवार सहित भगवान भोलेनाथ को 56 भोग अर्पित करेगें कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशू : चेतन बवेजा
लुधियाना,(संजय मिका,विशाल)-लुधियाना महादेव सेवा दल विधानसभा पूर्वी सैक्टर-32 की ओर से महा शिवरात्री के अवसर पर अध्यक्ष चेतन बवेजा की अध्यक्षता में 11 मार्च को गांव चहलां स्थित मुक्तेश्वर मुक्ति धाम (समराला) में आयोजित होने वाले 16वें विशाल जागरण में कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशू जी परिवार संिहत भगवान भोलेनाथ को 56 भोग अर्पित कर आर्शीवाद लेगें । उपरोक्त जानाकरी उपरोक्त जानकारी महादेव सेवा दल के अध्यक्ष चेतन बवेजा ने कैबिनेट मंत्री भारत भूषण को आशू परिवार सहित जागरण का निमंत्रण देते हुए व्यक्त किए । कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशू ने जागरण का निमंत्रण स्वीकार करते हुए कहा कि जागरण में वह भोले की बारात के माध्यम से शामिल होगे वह भगवान शिव का आर्शीवाद लेगें। मंत्री आशू के साथ राजीव राजा को भी निमंत्रण दिया गया।इससे पूर्व महादेव सेवा दल के सदस्यों जतिन्द्र दुग्गल,पंकज गिल्हौत्रा,राज कुमार गुप्ता, बन्नी बवेजा अजय अरोड़ा, ,कर्ण अग्रवाल, बलदेव भोला,विवेक रावला,सुरेश खन्ना,प्रदीप मितल,सुभाष शर्मा,योगेश सैणी,तरूण कुमार,सतीश शर्मा,वासू गर्ग,जय वर्मा,राजीव महाजन,सुरिन्द्र बावा ने सहयोगियो व अन्य गणमान्यों को परिवार सहित जागरण में शामिल होने का खुला निमंत्रण दिया । चेतन वबेजा ने कहा कि पुष्प व रंगोलियां मंदिर परिसर में भक्तों का स्वागत होगा वही पंजाब के मशहूर बैंड, फौजी बैंड, गतका पार्टियां, मनमोहक झांकियां, घुड़सवार,भजन संकीर्तन करती मंडलियां भोले की बारात के शोभा से शामिल होकर जागरण की शोभा बढ़ाएंगी।