लुधियाना,(विशाल,अरुण जैन)-थैलेसीमिया के मरीजों के लिए सिविल अस्पताल में बीते करीब 1 महीने से दवा ना मिलने के खिलाफ विरोध प्रकट करते हुए मरीजों और उनके रिश्तेदारों की ओर से अस्पताल के बाहर रोष प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारी बच्चों व उनके अभिभावकों ने आरोप लगाया कि उनका डीएमसी व सीएमसी अस्पताल में रक्त चढ़ता है। वह सिविल अस्पताल से दवा लेते हैं, लेकिन उन्हें बीते एक महीने से दवा नहीं मिल रही। जिसके चलते उन पर आर्थिक बोझ पड़ रहा है। वहीं पर, अस्पताल प्रबन्धकों का दावा था कि अस्पताल में एक दवा को छोड़कर बाकी सभी दवाएं उपलब्ध हैं। वार्ड न खुलने की बात को लेकर कहा कि इस बात की जांच करवाएंगे।
Previous Article17 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में मीटिंग का आयोजन