
- हजारों गुरु रविदास नामलेवा संगतो नें पुष्प वर्षा कर किया स्वागत
लुधियाना,(संजय मिका,विशाल)-साहिबे-कमाल श्री सतगुरु रविदास जी महाराज के 644वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में बस्ती जोधेवाल चौंक स्थित श्री गुरु रविदास मंदिर से शब्द गुरू श्री गुरू ग्रंथ साहिब की छतर छाया में प्रंबधक कमेटी के अध्यक्ष जिंदरपाल दड़ौच व अन्य पदाधिकारियो की अध्यक्षता मे शोभा यात्रा का आयोजन किया गया । हजारों की संख्या में गुरु रविदास नामलेवा संगतो नें पलके बिछा कर अपने ईष्टदेव का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया । शोभा यात्रा बस्ती जोधेवाल से आरम्भ हुई वही सुंदर नगर,घाटी वाल्मीकि चौंक,माधोपुरी, डिवीजन न. 3, हाता शेर जंग, ख्वाजा कोठी चौंक, सुभानी बिल्डिंग, शाहपुर रोड, फील्ड गंज, जगराओं पुल, रेलवे स्टेशन, रेखी चौंक, घंटा घर चौंक, चौड़ा बाजार, चौडी सडक़,गोशाला रोड के रास्ते होते हुए बस्ती जोधेवाल स्थित श्री गुरु रविदास मंदिर में संपन हुई । शोभा यात्रा का उदघाटन श्री गुरु रविदास मंदिर सभा के अध्यक्ष जिंदरपाल दड़ौच ने गणमान्यों की मौजूदगी में किया । शोभा यात्रा में गुरु रविदास के जीवन पर आधारित 500 से अधिक झांकिया शामिल हुई वही रविदास सभाओ को प्रतिनिधि,सतगुरु रविदास नामलेवा संगत के साथ विधायक राकेश पांडे ,विधायक सुरिन्द्र डाबर,मेयर बलकार सिंह संधू,नगर निगम कमीश्नर प्रदीप कुमार सभ्रवाल,जिला कांग्रेस अध्यक्ष अश्वनी शर्मा,अकाली दल अध्यक्ष रणजीत सिंह,ढिल्लों,अकाली दल उपाध्यक्ष विजय दानव,सीनीयर कांग्रेसी नेता रमनजीत लाली,पार्षद राकेश पराशर,मोनू खिंड़ा,पार्षद हंसराज,राशि अग्रवाल,आप नेता तरसेम भिंडर,सहित शहर के पार्षद, राजनितिक,सामाजिक,धार्मिक व व्यापारिक संगठनो के प्रतिनिधि शामिल हुए। शोभायात्रा में लुधियाना के विभिन्न रविदास मंदिरो सहित अन्य धर्मो के अनुयायी लघु यात्राओं के माध्यम से शोभा यात्रा में शामिल हुए वही बैंड बाजे,भजन मंडलिया,कीर्तनी जत्थे,सुंदर सजी घोडिय़ा शोभायात्रा का आकर्षण रहे । शोभा यात्रा मार्ग पर राजनितिक,सामाजिक,धार्मिक व व्यापारिक संगठनो की तरफ से पुष्प वर्षा कर संगत के लिए सैंकडो़ जगह पर लंगर व प्रसाद की व्यव्स्था की गई । रंग-बिरंगी लाइटों व रंगोली बिछा कर विभिन्न एसोसिएशनो की तरफ से शोभा यात्रा का स्वागत किया गया । प्रंबधक कमेटी के अध्यक्ष जिंदरपाल दड़ौच ने सतगुरु रविदास जी की वाणी को अनमोल बताते हुए कहा कि गुरु जी के मुखारविंद से उच्चारित हर अनमोल शब्द मानव को मुक्ति के द्वार पर ले जाने व बेगमपुरा के सपनों को साकार करने में सहायक साबित हो रहा है। सभा के चेयरमैन मेजर सिंह शींहमार,महासचिव नरिन्द्र राय बिट्टू,वरिष्ठ उपाध्यक्ष व कैशियर डा.रामजीत सूद,प्रचार सचिव राजिन्द्र मूलनिवासी,स्टोर सचिव दर्शन लाल गंगड़,मैंबर रमेश रसीला,मैंबर सुक्खा राम लाखा,जसवीर लधड़ ने शोभायात्रा में शामिल हुई झांकियो व संगतों का धन्यवाद किया ।