Thursday, May 15

महाशिवरात्रि महोत्सव कमेटी की तरफ 9 मार्च को आयोजित रथयात्रा में होगे सुरक्षा व्यवस्था के कड़े प्रबंध : राकेश अग्रवाल

  • टै्रफिक व्यवस्था को संचारू पूर से चलाने के लिए बनाया विशेष रूट प्लान : एसीपी ट्रैफिक
  • कमेटी सदस्यों ने पुलिस प्रशासन को दिया शोभायात्रा में शामिल होने का निमंत्रण

लुधियाना,(संजय मिका,विशाल)-लुधियाना महाशिवरात्रि महोत्सव कमेटी ने 9 मार्च को सिविल अस्पताल के समीप से आयोजित होने वाली विशाल रथयात्रा में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े प्रबंध होंगे उपरोक्त जानकारी पुलिस कमिश्नर राकेश अग्रवाल ने महोत्सव कमेटी की ओर से दिए निंमत्रण को स्वीकार करते हुए दी । इससे पूर्व महाशिवरात्रि महोत्सव कमेटी  के अध्यक्ष नीरज वर्मा,महामंत्री अजय गुप्ता, कोषाध्यक्ष प्रवीण मल्हौत्रा,वरिष्ठ उपाध्यक्ष लव्ली थापर, उपाध्यक्ष फकीर चंद, उपचेयरमैन चद्रकांत चड्डा,हैप्पी कालड़ा, व प्रवक्ता अमर टक्कर ने ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर श्री जे.एलेनचेलियन,एडीसीपी सिटी वन डॉ प्रज्ञा जैन,एसीपी ट्रैफिक गुरदेव सिंह,एसीपी क्राइम मंदीप सिंह,एसीपी सैंट्रल वरियाम सिंह को परिवार सहित यात्रा में शामिल होने का निमंत्रम दिया ।एसीपी ट्रैफिक गुरदेव सिंह ने कहा कि यात्रा में टै्रफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए विशेष रूट प्लान तैयार किया गया है । कमेटी सदस्यों ने कहा कि  सुरक्षा के लिए पंजाब पुलिस व महिला पुलिस के साथ साथ प्राईवट महिला व पुरूष सिक्योरिटी भी रथयात्रा मार्ग पर तैनात होगी। उन्होने कहा कि हर वर्ष की तरह भोले बाबा का भव्य स्वागत होगा व रथ यात्रा मार्ग पर सफाई की विशेष व्यव्सथा होगी। शोभा का नेतृत्व महामंडलेश्वर स्वामी वेद भारती जी महाराज करेंगे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com