Sunday, May 11

गुरु रविदास जी के 644वें प्रकाश पूरब के उपलक्ष में विशाल नगर कीर्तन जोधेवाल बस्ती से निकाला गया

  • आज़ाद समाज पार्टी की ओर से सुहानी बिल्डिंग पहुंचने पर नगर कीर्तन का किया गया स्वागत
  • श्री गुरु रविदास जी महाराज ने सच्चाई के मार्ग पर चलने का दिया था समाज को संदेश : राजीव कुमार लवली

लुधियाना,(विशाल,अरुण जैन)- आज यहां श्री गुरु रविदास जी महाराज का 644 वें आगमन पूरब को समर्पित एक विशाल नगर कीर्तन शोभा यात्रा श्री गुरु रविदास प्रबंधक कमेटी बस्ती जोधेवाल से निकाली गई, यह शोभायात्रा बस्ती जोधेवाल से होते हुए घाटी मोहल्ला, गौशाला रोड, डिविजन नंबर 3 से होती हुई सुभानी बिल्डिंग चौक पर पहुंची , पूरे शहर में नगर कीर्तन शोभा यात्रा का रविदास भक्तों ने स्वागत किया, जिसमें बड़ी तादाद में श्रद्धालु भी शामिल हुए, श्री गुरु रविदास सभा अथवा अन्य सभाओं के सहयोग से निकाली गई इस नगर कीर्तन के सुभानी बिल्डिंग पहुंचने पर आजाद समाज पार्टी की ओर से जोरदार स्वागत किया गया इस अवसर पर आजाद समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजीव कुमार लवली की ओर से नगर कीर्तन का आयोजन करने वालों का सम्मान किया गया और कहां गया कि गुरु रविदास महाराज ने हमेशा लोगों को सच्चाई के मार्ग पर चलने का संदेश दिया था। इस अवसर आजाद समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजीव कुमार लवली ने बस्ती जोधेवाल के रविदास सभा के अध्यक्ष जिंदरपाल डैडओच का विशेष धन्यवाद किया और वहीं पर उनका सम्मान किया गया और स्टेज लगा कर भक्तों के लिए लंगर की व्यवस्था भी की गई,  इस अवसर पर उनके साथ आजाद समाज पार्टी के सीनियर उपाध्यक्ष और मालवा जोन के इंचार्ज  एडवोकेट इंदरजीत सिंह भी शामिल हुए  ,राजीव कुमार लवली ने कहा कि भगवान श्री रविदास जी ने हमेशा समाज में सच्चाई के मार्ग पर चलने के लोगों को संदेश दिया था उन्होंने हमेशा समाज के भले और कृतियों को दूर करने के लिए अपना जीवन अर्पित कर दिया, उन्होंने कहा कि आज हमें गुरु रविदास महाराज की ओर से बताए गए मार्ग पर चलने की सख्त जरूरत है ताकि हम उनकी तरफ से काल्पनिक किए गए बेहतर समाज की संरचना कर सकें। राजीव कुमार लवली ने कहा कि हमारे नौजवान मोहल्ला फतेहगंज की ओर से श्री गुरु रविदास नौजवान सभा की पूरी टीम हर साल लंगर का आयोजन करती है, उन्होंने नौजवान सभा का विशेष तौर पर धन्यवाद भी किया। इस अवसर पर आजाद समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजीव कुमार लवली के इलावा सीनियर मीत प्रधान और मालवा जोन के इंचार्ज एडवोकेट इंदरजीत सिंह, बस्ती जोधेवाल के रविदास सभा के अध्यक्ष जिंदरपाल डैडओच, महासचिव बिट्टू जी, और उनकी पूरी टीम रमनजीत लाली, डॉक्टर  रविंदर स्रोए, तीरथ समरा आजाद समाज पार्टी की पूरी टीम और अन्य भी शामिल हुए और गुरु रविदास महाराज के प्रगट दिवस पर निकाली गई शोभा यात्रा में शामिल होकर अपना जीवन सफल किया।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com