Friday, May 9

शिव वैल्फेयर सोसायटी की तरफ से आयोजित भंडारा स्थल पर होंगे सुरक्षा के कड़े प्रबंध : पुलिस कमिश्नर

  • सोसायटी सदस्यों ने पुलिस कमिश्नर सहित पुलिस प्रशासन को दिया भंडारे का निमंत्रण
  • भंडारा स्थल के आस पास होगे ट्रैफिक को सुचारु रुप से चलाने के प्रंबध : एसपी टै्रफिक

लुधियाना(संजय मिका,विशाल)-लुधियाना शिव वैल्फेयर सोसायटी व इंसानियत एक धर्म की तरफ से शिवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में 13 मार्च शनिवार को जगरांव पुल स्थित दुर्गा माता मंदिर में आयोजित होने वाले 13वें वार्षिक भंडारा व शिव संध्या में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े प्रबंध होंगे। उक्त जानकारी सोसायटी अध्यक्ष बिट्टू गुंबर, सरप्रस्त विजय दानव, सीनीयर चैयरमैन मिक्की आहूजा,चैयरमैन रोहित साहनी, चैयरमैन अश्वनी त्रेहण,युवा चैयरमैन राजेश जैन बौवी,युवा अध्यक्ष जे के डाबर, व अन्य सोसायटी सदस्यों ने ने पुलिस कमिश्नर राकेश अग्रवाल को भंडारे में शामिल होने का न्यौता देने के उपरांत आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए दी। इससे पूर्व कमेटी सदस्यों ने डीसीपी अश्वनी कपूर, एसीपी टै्रफिक गुरदेव सिंह, एसीपी जतिन्द्र चोपड़ा,एसीपी हरपाल ग्रेवाल, एसीपी सुरिन्द्र मोहन,इस्पैक्टर सतवंत सिंह, इस्पैक्टर बेंअत जूनेजा, इस्पैक्टर गोपाल कृष्ण, इस्पैक्टर मो. जामिल,चौंकी इंचार्ज  सुखदीप सिंह, इस्पैक्टर जरनैल सिंह, सब इस्पैक्टर हरजीत सिंह,जसपाल सिंह, सब इस्पैक्टर सतबीर जी, को भी भंडारे का निमंत्रण दिया। भंडारे की रुपरेखा बताते हुए उन्होने कहा कि शिवरात्रि के उपलक्ष्य में सोसायटी की तरफ से 13 मार्च को आयोजित होने वाले भंडारे में पुलिस कमिश्नर सहित डिप्टी कमिश्नर आफ पुलिस, ए.सी.पी व थाना प्रभारी शामिल होकर भोले नाथ का आर्शीवाद लेकर लंगर प्रसाद ग्रहण करेंगे।  एसीपी टै्रफिक गुरदेव  सिंह ने कहा कि पंजाब पुलिस के जवान, महिला पुलिस व ट्रैफिक पुलिस कर्मी भंडारे की व्यवस्था के साथ साथ ट्रैफिक को सुचारु रुप से चलाने में मदद करेंगे। भंडारा स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी देते हुए शिव वैल्फेयर सोसायटी महिला विंग की चैयरपर्सन बिंदिया मदान सीनीयर उपाध्यक्ष राजू गुंबर , युवा महासचिव संचित मल्हौत्रा , ,कैश्यिर जतिन्द्र सिंह बंटी, सीनीयर वाइस चेयरमैन राम चद्र बंगाली, सोसायटी के वाइस चेयरमैन अशोक सरसवाल, उपाध्यक्ष लक्की हांडा टिक्का, युवा उपाध्यक्ष अभिषेक सहगल ,साहिल खुराना ने कहा कि सुरक्षा के लिए पंजाब पुलिस व महिला पुलिस के साथ साथ प्राईवट सिक्योरिटी भी तैनात होगी। सन्नी डाबर,अमन ठेकेदार,सुनील कक्कड़,रोहित गुंबर,ईशात गुंबर,साहिल खुराना,सोनी हरजाई ,महिला विंग अध्यक्ष ममता मेहरा सीनीयर वाइस चैयरमैन मोना साहनी व रोमा ढांडा, वाइस चैयरमैन जसलीन कौर व ललीता लांबा, सीनीयर उपाध्यक्ष सोनिया कक्कड़,उपाध्यक्ष सोनाली रामपाल व ंिरंकू, महासचिव सोनी आहलूवालिया व कोषाध्यक्ष नेहा गंभीर बताया कि भंडारा स्थल पर विशेष तौर पर बनाई गई रंगोली आर्कषण का केंद्र होगी। रंगोली बनाने वाले बच्चों को पहला, दूसरा व तीसरा पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com