Friday, May 9

नंगल टाउनशिप की लीज के मुद्दे पर केंद्रीय ऊर्जा मंत्री से मिले सांसद तिवारी

रोपड़(न्यूज वेव्स व्यूरो)-श्री आनंदपुर साहिब से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी द्वारा नंगल टाउनशिप की लीज के मुद्दे को लेकर केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह के साथ दिल्ली में मुलाकात की गई। जहां उन्होंने नंगल में भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड की रिहायशी संपत्तियों की लीज के मालिकाना हक के मुद्दे को सुलझाने को लेकर केंद्रीय मंत्री से चर्चा की। सांसद तिवारी ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि बीते करीब 6 से 7 दशकों से इस संपत्तियों पर रह रहे लोगों को यहां मालिकाना हक मिलना चाहिए। उन्होंने बताया कि बीबीएमबी के पूर्व चेयरमैन द्वारा इस संबंध में सर्वे करवाया गया था, लेकिन उनके बदलने के बाद मामला आगे नहीं बढ़ सका। जिस पर केंद्रीय मंत्री ने संयुक्त सचिव हाइड्रो तन्मय कुमार को निर्देश दिए कि वह इस संबंध में मौजूदा व पूर्व चेयरमैन को बुलाकर निर्देश दें व इस बारे 15 दिनों के भीतर उनको व सांसद को रिपोर्ट दी जाए। गौरतलब है कि सांसद तिवारी बीते इस मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री से पिछले 20 महीनों में 4 बार मिल चुके हैं।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com