Tuesday, May 13

महाशिवरात्रि महोत्सव कमेटी की तरफ 9 मार्च को आयोजित रथयात्रा का रूट जारी

  • गणमान्यों को दिया परिवार सहित रथयात्रा में शामिल होने का निमंत्र

लुधियाना,(विशाल,अरुण जैन)-महाशिवरात्रि महोत्सव कमेटी ने 9 मार्च को सिविल अस्पताल के समीप से आयोजित होने वाली विशाल रथयात्रा का रूट जारी करते हुए कहा कि रथयात्री मार्ग पर भोले बाबा का भव्य स्वागत होगा । यात्रा को लेकर शिव भक्तों मे काफी उत्साह का माहौल है शिव भक्त पलके बिछाकर भगवान भोले नाथ के स्वागत के लिए बंगाली लाइटों से सजे गली-मोहल्लों व बाजारों में भक्त रंगोलियां बिछाकर अपने इष्टदेव का स्वागत करेंगे। विशाल रथयात्रा का रूट जारी करते हुए कहा महाशिवरात्रि महोत्सव कमेटी  के अध्यक्ष नीरज वर्मा,महामंत्री अजय गुप्ता, कोषाध्यक्ष प्रवीण मल्हौत्रा,वरिष्ठ उपाध्यक्ष लव्ली थापर, उपाध्यक्ष फकीर चंद, उपचेयरमैन चद्रकांत चड्डा,हैप्पी कालड़ा, कपिल जुनेजा मोनू व प्रवक्ता अमर टक्कर ने कहा कि सिविल अस्पताल के समीप पूडा ग्राउंड से आरम्भ हुई रथयात्रा फील्ड गंज, शाहपुर रोड, सुभानी बिल्डिंग, लक्कड़ बाजार चौंक, केसरगंज चौंक, रेखी सिनेमा रोड, घंटा घर चौंक, चौड़ा बाजार, गिरजाघर चौंक, साबुन बाजार चौंक, घास मंडी चौंक, चौड़ी सडक़, डिवीजन न. 3, ख्वाजा कोठी चौंक के रास्ते देर शाम प्राचीन संगला वाला शिवालय में मंहत नारायण पुरी व दिनेश पुरी की तरफ महाआरती के साथ विश्राम लेगी। इससे पूर्व कमेटी सदस्यों ने राधे-राधे पूजा भंडार के डायरैक्टर व प्रसिद्ध समाज सेवक निशांत सूद मन्नू,अकाली दल महासचिव विपन सूद काका,समाज सेवक सुरिन्द्र नय्यर बिट्टू,रिखी डिपार्टमेटल स्टोर के डायरैक्टर साहिल गुप्ता,कारोबारी भूषण गुप्ता, श्री बालाजी डाइग के बाबी जिंदल, न्यू बाम्बे डाइग के नितिन तांगड़ी,टास्पोर्टर मनोज टिंकू व अन्य गणमान्यों को परिवार सहित रथयात्रा में शामिल होने का निमंत्रण दिया । राधे-राधे पूजा भंडार के डायरैक्टर व प्रसिद्ध समाज सेवक निशांत सूद मन्नू ने यात्रा का निमंत्रण स्वीकार करते हुएकहा कि घंटा घर चौंक में भोले बाबा का भव्य स्वागत होगा । ,अकाली दल महासचिव विपन सबद काका,समाज सेवक सुरिन्द्र नय्यर बिट्टूने कहा कि फिल्ड गंज में स्टेज लगाकार आशुतोष भगवानशंकर का परम्परागत सनातन विधि विधान से पूजन व आरती की जाएगी  । रिखी डिपार्टमेटल स्टोर के डायरैक्टर साहिल गुप्ता,कारोबारी भूषण गुप्ता, श्री बालाजी डाइग के बाबी जिंदल, न्यू बाम्बे डाइग के नितिन तांगड़ी,टास्पोर्टर मनोज टिंकू ने कहा कि शोभायात्रा में हर संभव  सहयोग किया जाएगा  ।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com