Sunday, May 11

जिला कानूनी सेवा अथारिटी का लाभ लोगों तक पहुंचाने के लिए हेल्पिंग हैंड्स क्लब एनजीओ ने कानूनी सेवा क्लिनिक की गई स्थापना

लुधियाना(संजय मिका, रिशव )- ज़िला कानूनी सेवा अथारिटी लुधियाना की तरफ से अलग अलग कानूनी सेवाओं स्कीमों का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाने के मकसद को ध्यान मे रखते हुए समाज सेवी संस्था हेल्पिंग हेंड्स क्लब एन.जी.ओ. के मुख्य कार्यालय चौधरी धर्मशाला नज़दीक संगला शिवाला मंदिर चौक, लुधियाना में “कानूनी सेवाओं क्लीनिक की स्थापना की गई। इस “कानूनी सेवाओं क्लीनिक का उद्घाटन , माननीय ज़िला और सैशन जज—कम—चेयरमैन, ज़िला कानूनी सेवाओं अथारिटी श्री गुरबीर सिंह जी की तरफ से किया गया। इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते माननीय ज़िला और सैशन जज साहब की तरफ से बताया गया कि इस लीगल एड क्लीनिक की स्थापना करने का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय कानूनी सेवाओं अथारिटी, नई दिल्ली और पंजाब राज कानूनी सेवाओं अथारअथारिटी .ए.ऐस. नगर की तरफ से चलाईं जा रही विभिन्न कानूनी सेवाओं और लोग भलाई स्कीमों की जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाना है। उन्होंने बताया कि इस “कानूनी सेवाओं क्लीनिक की स्थापना होने के साथ इस इलाके में अधिक से अधिक लोग विभिन्न कानूनी सेवाओं व् स्कीमों और सरकार की तरफ से चलाईं जा रही ओर लोग भलाई स्कीमों का अधिक से अधिक लाभ उठा सकेंगे। माननीय सैशन जज साहब ने लोगों से अपील की कि इस इलाके के लोग अपने झगड़ों से सम्बंधित किसी भी किस्म की कानूनी सलाह—मशवरे और कानूनी सहायता के लिए इस कानूनी सेवा क्लीनिक से संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि इस क्लीनिक में हर किस्म की कानूनी सलाह या सहायता मुफ़्त में प्रदान की जायेगी इस मौके पर सी.जे.एम्. व् सचिव, ज़िला कानूनी सेवाओं अथारिटी, लुधियाना के मैडम प्रीति सुखीजा, भी विशेष तौर पर उपस्थित थे। उन की तरफ से बताया गया कि कोई भी ज़रूरतमंद व्यक्ति किसी किस्म का कानूनी सलाह— मशवरा या कानूनी सहायता लेने के लिए ज़िला कचहरियाँ, लुधियाना में ज़िला कानूनी सेवाओं अथारिटी, लुधियाना के दफ़्तर में संपर्क कर सकता है या अथारिटी के फ़ोन नं: 0161—2400051 और संपर्क कर सकता है। ऐडवोकेटस श्री कुनाल वोहरा और श्री पवन शर्मा, की तरफ से इस कानूनी सेवाओं क्लीनिक में अपनी सेवाओं सवै—इच्छा के साथ प्रदान करने के लिए इच्छा प्रकट की गई। सचिव, ज़िला कानूनी सेवाओं अथारटी, लुधियाना की तरफ से दोनों ऐडवोकेटस को लोगों की आधार कार्ड, राशन कार्ड, वोटर कार्ड और ओर लोग भलाई स्कीमों के साथ सम्बन्धित समस्याएँ के निपटारे के सम्बन्ध में ट्रेनिंग दी गई। इस समागम के दौरान गैरसरकारी संस्था हेल्पिंग हेंड्स क्लब के संस्थापक प्रधान रमन गोयल , प्रधान शशि भूषन गोयल ,सीनियर उप- प्रधान श्री सुभाष सूद, कोषाध्यक्ष श्री राकेश गुप्ता , उप-प्रधान राजीव अरोड़ा , मुख्य सचिव एडवोकेट पवन शर्मा, सचिव राकेश सिंगला, बलविंदर सिंह, वरिंदर कुमार, जिला अध्यक्ष राजेश उप्पल,महिला विंग की अध्यक्ष इन्दु खुराना ,उप-प्रधान ललिता लांबा आदि उपस्थित हुए ।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com