Sunday, May 11

राशि अग्रवाल बनी बने शिव वैल्फेयर सोसायटी महिला विंग की सरप्रस्त

  • शिव वैल्फेयर सोसायटी के भंडारे में बिखरेंगे अध्यात्मिकता व देश भक्ति के रंग : जे के डाबर
  • सोसायटी सदस्यों ने विपन विनायक, संजू धीर व गणमान्य शखशियतों को भंडारे का दिया निमंत्रण

लुधियाना,(विशाल,राजीव)- शिव वैल्फेयर सोसायटी व इंसानियतएक धर्म की तरफसे शिवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में 13 मार्च शनिवार को जगरांव पुल स्थित दुर्गा माता मंदिर में आयोजित होने वाले 13वें वार्षिक भंडारा व शिव संध्या में अध्यात्मिकता व देश भक्ति के रंग बिखरेंगे। वहीं पर्यावरण की संभाल पर भी चर्चा होगी। उपरोक्त जानकारी सोसायटी अध्यक्ष बिट्टू गुंबर, सरप्रस्त विजय दानव,सीनीयर चैयरमैन मिक्की आहूजा,चैयरमैन रोहित साहनी,अश्वनी त्रेहण,युवा चैयरमैन राजेश जैन बौवी,युवा अध्यक्ष जे के डाबर ने  जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष विपन विनायक, व्यापारी नेता संजू धीर को भंडारे व शिव संध्या का निमंत्रण देने के उपरांत दी । वही शिव वैल्फेयर सोसायटी ने इकाई का विस्तारजारी रखते हुए पार्षद राशि अग्रवाल को को सोसायटी की महिला विंग का  संरक्षक नियुक्ति किया । महिला विंग की चैयरपर्सन बिंदिया मदान ने उन्हे नियुक्ति पत्र सौंप बधाई दी । बिंदिया मदान ने बताया कि भंडारा स्थल पर हजारों की संख्या में शामिल होकर महिला शक्ति भगवान भोलेनाथ व मां पार्वती का आर्शीवाद लेगी । राशि अग्रवाल ने कहा कि वह सैकड़ों महिला भक्तों सहित भंडारे में शामिल होगी । सीनीयर उपाध्यक्ष राजू गुंबर,कैश्यिर जतिन्द्र सिंह बंटी, सीनीयर वाइस चेयरमैन राम चद्र बंगाली, सोसायटी के वाइस चेयरमैन अशोक सरसवाल, उपाध्यक्ष लक्की हांडा टिक्का,सन्नी डाबर,अमन ठेकेदार,सुनील कक्कड़,रोहित गुंबर,ईशात गुंबर,साहिल खुराना,सोनी हरजाई नेकहा कि भंडारा स्थल पर संत समाज प्रवचनों के माध्यम से अध्यात्मिकता का संदेश देंगे। वहीं प्रसिद्ध भजन गायक धार्मिक भजनों के साथ साथ देश भक्ति व पर्यावरण की संभाल का संदेश गीतों के माध्यम से देकर सामाजिक दायित्व निभाने के लिए जनमानस को प्रेरित करेंगे। इस अवसर पर महिला विंग अध्यक्ष ममता मेहरा सीनीयर वाइस चैयरमैन मोना साहनी व रोमा ढांडा, वाइस चैयरमैन जसलीन कौर व ललीता लांबा, सीनीयर उपाध्यक्ष सोनिया कक्कड़,उपाध्यक्ष सोनाली रामपाल व ंिरंकू, महासचिव सोनी आहलूवालिया व कोषाध्यक्ष नेहा गंभीर व अन्य भी उपस्थित थे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com