Friday, May 9

श्री गुरु रविदास जी के आगमन पर्व के उपलक्ष्य में विशाल शोभा यात्रा 26 फरवरी को

  • विशाल शोभा यात्रा में होगे सुरक्षा के कड़े प्रंबध : राकेश अग्रवाल
  • विशाल शोभा यात्रा मार्ग की साफ सफाई का पूरा ध्यान रखा जाएगा : नगर निगम कमीश्नर

लुधियाना (संजय मिका,विशाल)- बेगमपुरा के सिरजक साहिबे-कमाल श्री गुरु रविदास जी के 27 फरवरी को मनाए जाने वाले आगमन पूर्व के उपलक्ष्य मेंं विशाल शोभा यात्रा बस्ती जोधेवाल चौंक स्थित श्री गुरु रविदास मंदिर से 26 फरवरी को आयोजित होने वाली शोभा यात्रा में लुधियाना पुलिस की ओर से सुरक्षा के कड़े प्रंबध होगे उपरोक्त जानकारी लुधियाना पुलिस कमीश्नर राकेश अग्रवाल ने स्थित श्री गुरु रविदास मंदिर के सदस्यों की ओर से यात्रा के दिए निमंत्रण को स्वीकार करने के उपरांत दी । वही कमेटी सदस्यों ने नगर निगम कमिश्नर प्रदीप कुमार सभ्रवाल को भी शोभायात्रा का निमंत्रण दिया । नगर निगम कमिश्नर ने कमेटी सदस्यों को भरोसा दिलया कि विशाल शोभा यात्रा मार्ग की साफ सफाई का पूरा ध्यान रखा जाएगा । शोभा यात्रा की तैयारियों संबधी जानकारी देते हुए श्री गुरु रविदास मंदिर सभा के अध्यक्ष जिंदरपाल दड़ौच ने बताया कि शाोभा यात्रा में श्री गुरु रविदास जी के जीवन पर आधारित 500 से ज्यादा झांकिया शामिल होंगी। बैठक शोभा यात्रा में भाग लेने के लिए राजनितिक,सामाजिक ,धार्मिक व व्यापारिक संगठनो सहित रविदास सभाओ व रविदास नाम लेवा संगत को निमंत्रण देने का कार्य शुरु हो चुका है। शोभा यात्रा मार्ग रंगोली व फूलो से सजेगा। इस अवसर पर व शोभा यात्रा आयोजन समिति के वरिष्ठ सदस्य रमन लाली ,सभा के चेयरमैन मेजर सिंह शींहमार,महासचिव नरिन्द्र राय बिट्टू,वरिष्ठ उपाध्यक्ष व कैशियर डा.रामजीत सूद,प्रचार सचिव राजिन्द्र मूलनिवासी,स्टोर सचिव दर्शन लाल गंगड़,मैंबर रमेश रसीला,मैंबर सुक्खा राम लाखा,जसवीर लधड़ सहित महानगर के प्रसिद्ध रविदास सभाओ को प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com