Saturday, May 17

वार्ड नं 61में विकास की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी :मानिक डावर

लुधियाना,(संजय मिका)-हल्का सेंट्रल से विधायक श्री सुरिन्दर डावर के वेटे श्री मानिक डावर ने वार्ड नंबर 61 के निवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि हल्का सेंट्रल में विकास की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी क्यों कि विधायक डावर ने हल्का सेंट्रल में जो चोमुखी विकास की बात कही थी उसके तहत लगभग हर वार्ड में कोई ना कोई काम चल रहा है अगर फिर भी वार्ड में कोई समस्या आती है उसको जल्दी ही दूर किया जाएगा इस अवसर पर इलाक़ा पार्षद अनिल मल्होत्रा राजू वोहरा, अवतार सिंह कोचर,रूपेश कुमार, सुभाष चावला, गुरविंदर सिंह, अश्वनी शर्मा ,सुमेश गोल्डी,मोनू, ननदू जी, ओम प्रकाश, अंकित गुलाटी, सोरव पल्टा, दीपक बजाज राजीव कतना जसप्रीतजस्सा, अमन बग्गा, लकी कपूर, विनय बुद्धीराजा के इलावा काफी संख्या में मोहल्ला निवासी उपस्थित थे ।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com