Tuesday, March 11

लुधियाना में कुंदन विद्या मंदिर (केपीएल) एलुमनी एसोसिएशन केपीएल-फोर 21 फरवरी से 28 फरवरी तक होगा

लुधियाना,(विशाल,राजीव)-लुधियाना में कुंदन विद्या मंदिर (केपीएल) एलुमनी एसोसिएशन केपीएल-फोर का आयोजन कर रही है, जिसमें क्रिकेट मैच चलेंगे। इसका आगाज 21 फरवरी से किया जा रहा है। बुधवार इस संबंध में स्कूल प्रांगण में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें स्कूल प्रिंसिपल नविता पुरी सहित विभिन्न टीमों के कप्तान और केवीएम एलुमनी मौजूद रहे।बता दें कि केपीएल-फार 28 फरवरी तक जारी रहेगा जिसमें 22 टीमों सहित ढ़ाई सौ मेंबर्स हिस्सा लेंगे।  कार्यक्रम के दौरान विभिन्न टीमों के कप्तान को विभिन्न रंगों और प्रतीक चिन्ह वाली जर्सी प्रदान की गई। स्कूल प्रिंसिपल नविता पुरी ने बताया कि केपीएल के आगाज के दिन केवीएम स्कूल के पूर्व छात्र रह चुके एवं चीफ ज्यूडिशल मैजिस्ट्रेट और सिविल जज सोनीपत सौरव गुप्ता मौजूद होंगे।इसी तरह केपीएल के समापन पर पूर्व इंटरनेशनल क्रिकेटर और बीसीसी के नेशनल सिलेक्टर भूपेंद्र सिंह शिरकत करेंगे। इस दौरान प्रोफेशनल्स और आइपीएल खिलाड़ी करण गोयल, विपिन चितकारा, वरूण चितकारा, अर्जुन पुरी आदि भी मौजूद रहेंगे।लुधियाना में कुंदन विद्या मंदिर (केपीएल) एलुमनी एसोसिएशन केपीएल-फोर का आयोजन कर रही है, जिसमें क्रिकेट मैच चलेंगे। इसका आगाज 21 फरवरी से किया जा रहा है। बुधवार इस संबंध में स्कूल प्रांगण में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें स्कूल प्रिंसिपल नविता पुरी सहित विभिन्न टीमों के कप्तान और केवीएम एलुमनी मौजूद रहे।बता दें कि केपीएल-फार 28 फरवरी तक जारी रहेगा जिसमें 22 टीमों सहित ढ़ाई सौ मेंबर्स हिस्सा लेंगे।  कार्यक्रम के दौरान विभिन्न टीमों के कप्तान को विभिन्न रंगों और प्रतीक चिन्ह वाली जर्सी प्रदान की गई। स्कूल प्रिंसिपल नविता पुरी ने बताया कि केपीएल के आगाज के दिन केवीएम स्कूल के पूर्व छात्र रह चुके एवं चीफ ज्यूडिशल मैजिस्ट्रेट और सिविल जज सोनीपत सौरव गुप्ता मौजूद होंगे।इसी तरह केपीएल के समापन पर पूर्व इंटरनेशनल क्रिकेटर और बीसीसी के नेशनल सिलेक्टर भूपेंद्र सिंह शिरकत करेंगे। इस दौरान प्रोफेशनल्स और आइपीएल खिलाड़ी करण गोयल, विपिन चितकारा, वरूण चितकारा, अर्जुन पुरी आदि भी मौजूद रहेंगे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com