Tuesday, May 13

नटखट स्टेप्स क्लब की ओर से बच्चों ने मनाई वसंत पंचमी

लुधियाना,(विशाल,राजीव)-नटखट स्टेप्स क्लब की ओर से डायरेक्टर भारती सचदेवा की अध्यक्षता में वसंत पंचमी मनाई गई। क्लब के बच्चे पीले कपड़ों में सज कर पहुंचे। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना के साथ हुई। बच्चों ने रंग दे बसंती की धुन पर पतंगबाजी भी की और उन्हे पीले पकवान दिए गए। तीन से छह साल तक के बच्चों में विशेष उत्साह दिखा। कोई पीले रंग की ज्वेलरी तो कोई पीली पगड़ी में दिखा। बेस्ट ड्रेस, बेस्ट ज्वेलरी के टाइटल्स के साथ-साथ मिस वसंत, मिस्टर वसंत का टाइटल भी दिया गया। भारतीय सचदेवा ने कहा कि क्लब ने यह कार्यक्रम आनलाइन व आफलाइन दोनों तरीके से करवाया। त्रिदेव और हिरल को मिस्टर और मिस वसंत, ओमायरा को एट्रैक्टिव ज्वेलरी, वान्या को बेस्ट ड्रेसअप के टाइटल्स दिए गए।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com