Sunday, May 11

“नहीं भरोसा रहा लाडली,मेरे अपने खोटे कर्मों का,मुझे दे दो सहारा चरणों का”

लुधियाना (विशाल,सचिन)-श्री राधा गोविंद संकीर्तन मंडल(सेवक सिद्ध पीठ) की ओर से साप्ताहिक हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया गया। हरिनाम संकीर्तन का आयोजन ऋषि नगर में रमन एंक्लेव स्थित श्री संकट मोचन शिव शक्ति मंदिर में किया गया।विनोद अग्रवाल परिवार द्वारा श्री ठाकुर जी का पूजन किया गया।संकीर्तन की शुरुवात गणेश वंदना एवं ‘हरे कृष्ण हरे राम’ महामंत्र जाप से की गई। मंडल के केशव जोशी, विशाल अरोड़ा एवं मास्टर तुषार डावर  द्वारा श्री ठाकुर जी के मधुर भजन गाए गए।भजन:-“ये तो बता दो बरसाने वाली मैं कैसे तुम्हारी लगन छोड़ दूँगा, तेरी कृपा से यह जीवन है मेरा, कैसे तुम्हारी लगन छोड़ दूँगा”,’मेरा गोपाल गिरधारी ज़माने से निराला है,रंगीला है रसीला है,ना गोरा है ना काला है”,”मेरो प्यारो कन्हैया रे,मेरो प्यारो कन्हैया रे”,”दिलदार यार प्यारे गलियों में मेरी आजा”,”नहीं भरोसा रहा लाडली,मेरे अपने खोटे कर्मों का,मुझे दे दो सहारा चरणों का”,”ले राधे का नाम अमृत बरसेगा,तू ले राधे का नाम अमृत बरसेगा”,’आदि भजन गाकर श्रद्धालुओं को निहाल कर दिया।।संकीर्तन के बाद श्री ठाकुर जी को भोग लगाकर आरती की गई। इस अवसर पर मुनीश शाह,कपिल जोशी, विनोद भंडारी, श्याम भंडारी, संदीप अग्रवाल, पंकज कौशिक ,अरुण कालिया ,अनिल गर्ग ,मुकेश कालिया,विजय जोशी, कमलेश गोपाल ,विकास गोयल विशाल गोयल ,अनिल गोयल ,नितिन जोशी,विशाल ढल, रोबिन वशिष्ठ, सतीश वशिष्ठ, माधव कालड़ा, मनीष वशिष्ठ, विशाल वशिष्ठ, मुनीश शर्मा, राजीव खोसला,अरुण टंडन,संजय वर्मा, बोबी मक्कड़,रजत अरोड़ा आदि उपस्थित थे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com