
- सभी धार्मिक कलाकारों को एक सूत्र में पिरोना ही सोसाइटी का प्रयास : कुमार संजीव
लुधियाना (संजय मिका, राजीव) -जय माँ सरस्वती वेल्फेयर सोसाइटी की तरफ से 17 फरवरी दिन बुधवार को “एक शाम माँ सरस्वती के नाम” राजराजेश्वरी आश्रम हैबोवाल में बड़ी धूम और श्रद्धा पूर्वक मनाया जा रहा है जिसमें सभी प्रसिद्ध धार्मिक गायक अपनी हाजिरी लगाएगे धार्मिक गायक कुमार संजीव ने बताया कि हमारी सोसाइटी का मुख्य एजेंडा है कि सभी धार्मिक कलाकारों के एक सूत्र में पिरो कर रखना महंत रावत जी ने बताया कि सभी गणमान्य लोगों को निमंत्रण पत्र दिए जा रहे हैं आप सभी शहर वासियों से विनम्र प्रार्थना है आप बड़ी संख्या में आकर माँ सरस्वती की आराधना करके अपना जीवन सफल बनाये ।