- भोले नाथ के भंडारे में सेवा करने से मिलता है शिव-शक्ति का आर्शीवाद : बलबीर गुप्ता
- शिव वैल्फेयर सोसायटी व इंसानियत एक धर्म की ओर से 13 मार्च को दुर्गा माता मंदिर में आयोजित होगा विशाल भंडारा व शिव संध्या
लुधियाना,(विशाल,राजीव)-शिव वैल्फेयर सोसायटी व इंसानियत एक धर्म ने शिवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में 13 मार्च शनिवार को जगरांव पुल स्थित दुर्गा माता मंदिर में आयोजित होने वाले 13वें वार्षिक भंडारे व शिव संध्या में पर घंटे-घडिय़ालों व शंखनाद के साथ 251 भक्तों सहित भोले बाबा की महाआरती उतारेंगे। उपरोक्त जानकारी शिव वैल्फेयर सोसायटी सोसायटी अध्यक्ष बिट्टू गुंबर,सरप्रस्त विजय दानव,सीनीयर चैयरमैन मिक्की आहूजा,चैयरमैन रोहित साहनी ने दुर्गा सेवक संघ के प्रमुख बलबीर गुप्ता,भाजपा पंजाब के उपाध्यक्ष जीवन गुप्ता,हर-हर महादेव महाशिवरात्रि महोत्सव कमेटी के अध्यक्ष अश्वनी बहल,विकास गुलाटी व अन्य गणमान्यों को भंडारे व शिव संध्या का निमंत्रण देते हुए दी । दुर्गा सेवक संघ के प्रमुख बलबीर गुप्ता ने भगवान शिव के भंडारे की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि भंडारे में निष्काम भाव से सेवा-सिमरन करने से मानव जीवन सुखी व्यतीत होता है। शिव-शक्ति के आर्शीवाद से सांसारिक सुखों के साथ-साथ मन के भीतर मौजूद अध्यत्मिक शक्तियों का अहसास होता है। चेयरमैन अश्वनी त्रेहण,युवा चैयरमैन राजेश जैन बौवी,युवा अध्यक्ष जे के डाबर, सीनीयर उपाध्यक्ष राजू गुंबर,कैश्यिर जतिन्द्र सिंह बंटी, सीनीयर वाइस चेयरमैन राम चद्र बंगाली, वाइस चेयरमैन अशोक सरसवाल, महिला विंग चैयरमैन बिंदिया मदान ने बताया कि वार्षिक भंडारे व शिव संध्या शाम 7 बजे से संत समाज के सान्धिय में आरम्भ होगा। व भोले बाबा की इच्छा तक जारी रहेगा इस दौरान बालीवुड व भजन गायक खान साहिब,विश्व विख्यात भजन गायक कुमार संजीव व राजूमान एंड पार्टी भोले बाबा की इच्छा तक गुणगान करेंगे। मंच संचालन सुरिन्द्र बावा करेंगे। इस अवसर पर जसलीन कौर, उपाध्यक्ष लक्की हांडा टिक्का,सन्नी डाबर,अमन ठेकेदार,रोहित गुंबर,ईशात गुंबर व अन्य भी उपस्थित थे ।