Tuesday, May 13

लुधियाना के लक्ष्मी लेडीज़ क्लब में बॉलीवुड डिजाइनर रोहित वर्मा की एक दिवसीय एग्जीबिशन का आयोजन

लुधियाना,(विशाल,राजीव)-लुधियाना के लक्ष्मी लेडीज़ क्लब में बॉलीवुड डिजाइनर रोहित वर्मा की एक दिवसीय एग्जीबिशन का आयोजन किया गया।।एग्जीबिशन का उद्घाटन कांग्रेस पार्षद ममता आशु एवं पार्षद दीपिका सन्नी भल्ला ने किया।क्लब की अध्यक्ष नीरू वर्मा ने आए हुए सभी अतिथियों का बुके देकर स्वागत किया।पदमश्री मिसेज रजनी बेक्टर भी उपस्थित थी।रोहित वर्मा ने कहा कि वह एग्जीबिशन में अपनी डिजाइनर व नई कलेक्शन लेकर आए हैं। अब जब समर सीजन की शुरूआत होने वाली है तो लोगों का झुकाव भी इस तरफ हैं कि इस बदलते सीजन में फैशन का कौन सा नया ट्रेंड इन है।रोहित अपनी कलेक्शन में पेस्टल और ब्राइट दोनों शेड्स में ड्रेसिस लेकर आए हैं। खास बात यह है कि खादी ड्रेसिस में उन्होंने काकटेल और इंडो वेस्टर्न दोनों तरह की ड्रेसिस उतारी हैं।  एग्जीबिशन में जो भी कलेक्शन प्रदर्शित की गई है, उसमें हैंड वर्क का इस्तेमाल किया गया है।बालीवुड डिजाइनर रोहित वर्मा बोले पिछले साल जब वह लुधियाना आए थे तो अपनी कलेक्शन में फ्लोरल वर्क लेकर आए थे। इस बार इन सबसे हट खादी और कटस में डिजाइनर कलेक्शन लेकर आए हैं। उन्हें पता है कि लुधियाना के लोग फैशन को लेकर क्रेजी हैं और वह कुछ अलग चाहते हैं, नई कलेक्शन इसी को ध्यान में रख प्रदर्शित की गई है। बहुत लोगो ने एग्जीबिशन में आनंद लिया और शॉपिंग की क्योंकि लुधियाना वासियों के लिए इतने बड़े डिज़ाइनर की ड्रेसेस उपलब्ध होना खुशनसीबी है।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com