Tuesday, May 13

लुधियाना में एसएसजी इवेंट्स की तरफ से वेलेंटाइन बैश-2021 इवेंट का आयोजन

  • वेस्टर्न थीम पर महिलाओं ने किया रैंप वॉक

लुधियाना,(विशाल,सचिन)-लुधियाना में एसएसजी इवेंट्स की तरफ से फिरोजपुर रोड स्तिथ टर्मिनल फाइव रेस्टोरेंट में वेलेंटाइन बैश-2021 इवेंट का आयोजन किया गया।यह इवेंट सुनील कक्कड़ की ओर से आर्गेनाइज किया गया।वेस्टर्न थीम पर आयोजित इवेंट में रैंप वाक आकर्षण का केंद्र रहा। इवेंट में विभिन्न बालीवुड गीतों पर महिलाओं ने रैंप वाक प्रस्तुत की। रैंप वाक राउंड में जज की भूमिका सना चंदोक,ममता कालड़ा और दिव्या ठुकराल ने निभाई। डीजी म्यूजिक के साथ-साथ कपल डांस भी इवेंट में खास तौर पर देखने को मिला।वेलेंटाइन थीम पर गेम्स खेली सरप्राइज गिफ्ट्स भी दिए गए।मिस और मिसेज वेलेंटाइन के साथ-साथ बेस्ट कपल,बेस्ट स्माइल के टाइटल भी दिए गए। वेलेंटाइन पार्टी में मौजूद हर सदस्य ने गेम्स, डीजे, म्यूजिक का लुत्फ उठाया।इवेंट में चीफ गेस्ट और गेस्ट ऑफ हॉनर के रूप में अकाली दल से सीनियर लीडर विजय दानव,पंजाब यूथ विकास बोर्ड के चेयरमैन सुखविंदर सिंह बिंद्रा,पंजाब शिवसेना हिंदुस्तान व एक्शन अगेंस्ट करप्शन से चंद्रकांत चड्ढा,मैडम सुखविंदर कौर,मैडम कुलदीप कौर,रुतबा रेस्टोरेंट से संदीप बजाज, पार्षद  राशि अग्रवाल,सोनिया अलुवालिया,गोपिका गुप्ता आदि उपस्थित थे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com