Friday, May 9

महादेव सेवा दल ने मुक्तेश्वर मुक्ति धाम चहलां मे भोले बाबा को प्रथम निमंत्रण देकर शुरु की विशाल जागरण की तैयारियां

  • महाशिवरात्री पर्व पर गांव चहलां मे 11 मार्च को आयोजित होगा जागरण : चेतन बवेजा

लुधियाना,(संजय मिका,विशाल)-लुधियाना महादेव सेवा दल विधानसभा पूर्वी सैक्टर-32 ने महा शिवरात्री के अवसर पर  अध्यक्ष चेतन बवेजा की अध्यक्षता में  11 मार्च को गांव चहलां स्थित मुक्तेश्वर मुक्ति धाम (समराला) में आयोजित होने वाले जागरण में का प्रथम निमंत्रण भगवान भोलेनाथ को भेंट कर विशाल जागरण की तैयारियां शुरू की । स्वप्रथम पंडित सुरेश गुरू जी कीतरफ से उच्चारित मंत्रोचारण के बीच महादेव सेवा दल के अध्यक्ष चेतन बवेजा ने मुक्तेश्वर मुक्ति धाम के अध्यक्ष व महादेव सेवा दल के समूह सदस्यों सहित  भोलेनाथ का विधिवत पूजन कर जागरण के निविघन संपन होने की प्रार्थना की । अध्यक्ष चेतन बवेजा ने जागरण की जानकारी देते हुए कहा कि नन्हें-मुन्ने बच्चे गणपति आराधना कर जागरण का शुभारंभ करवाएंगे । जागरण स्थल पर लाखों लोगो की मौजूदगी में विश्व विख्यात भजन गायक मास्टर सलीम के साथ साथ एम आर चोपड़ा भोले नाथ का गुणगान करेंगे। वही तारा रानी की पवित्र कथा प्रदीप शाही की ओर से की जाएगी । मंच संचालक सुरिन्द्र बावा जी की ओर से किया जाएगा । सामूहिक आरती के साथ जागरण को विश्राम दिया जाएगा। मुक्तेश्वर मुक्ति धाम के अध्यक्ष चद्रमोहन शर्मा ने कहा कि महा शिवरात्री के अवसर पर  मुक्तेश्वर मुक्ति धाम (समराला) में भोले बाबा के दर्शन करने आने वाले भक्तो की सभी मनोकामनाएं पूरी होती है । महादेव सेवा दल के जतिन्द्र दुग्गल,पंकज गिल्हौत्रा,राज कुमार गुप्ता, बन्नी बवेजा,अजय अरोड़ा, ,कर्ण अग्रवाल, बलदेव भोला,विवेक रावला,सुरेश खन्ना,प्रदीप मितल,सुभाष शर्मा,योगेश सैणी,तरूण कुमार,सतीश शर्मा,वासू गर्ग,राजीव महाजन ने कहा कि जागरण स्थल पर लाखों भक्तों के लिए लंगर की व्यव्स्था होगी जहां भक्तों को 56 प्रकार के भोग लंगर में वितरित किए जाएगे । मुक्तेश्वर मुक्ति धाम (समराला) के सदस्यों नीलकमल शर्मा,जय वर्मा,प्रमिन्द्र सेडा,कृष्ण गोपाल पुरी,राजन पुरी,रोहित पुरी ने कहा कि भोले की बारात के माध्यम से मंदिर में पधारने वाले भक्तों को भव्य स्वागत होगा । 

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com