Friday, May 9

हल्का सेंट्रल में विधायक डावर की अगुवाई में पेट्रोल डीजल और रसोई गैस की बड़ी कीमतों के खिलाफ कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन

  • महंगाई को रोकने हेतु केंद्र की सरकार हो रही है हर फ्रट पर फेल: अश्विनी शर्मा

लुधियाना (संजय मिका)-आल इंडिया कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर सारे देश में बढ़ रही पेट्रोल डीजल और रसोई गैस की कीमतों में हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए हर हल्के में धरने प्रदर्शन का कार्यक्रम रखा गया था इस कड़ी के तहत आज हल्का सेंट्रल में विधायक सुरिन्दर डावर की अगुवाई में बाबा थान सिंह चौक में जोरदार रोष प्रदर्शन किया गया जिसमें लुधियाना के सीनियर डिप्टी मेयर शाम सुन्दर मल्होत्रा, श्री अश्विनी शर्मा प्रधान जिला कांग्रेस , सभी पार्षद, ब्लाक प्रधान, सभी वार्डो के प्रधान और बड़ी संख्या में इलाक़ा निवासी उपस्थित थे विधायक डावर ने संबोधित करते हुए कहा मोदी सरकार को इन चीजों को जी एस टी के दायरे में लाना चाहिए ताकि ये चीजों में हो रही बढ़ोतरी को रोका जा सके नहीं तो दिन पर दिन बढ़ रही महंगाई आम आदमी का चूल्हा बंद करवा देगी और सारा देश सड़कों पर आने के लिए मजबूर हो जाएगा इस अवसर पर इकबाल सिंह डिको, गुरुमुख मिट्ठू, राजा घायल, अनिल मल्होत्रा, सभी पार्षद ब्लॉक प्रधान विपन अरोड़ा ,जसबीर चडा, डॉ पवन मेहता, रमन रमेश, गुरप्रीत खुराना, चमन लाल पप्पी, राजू वोहरा, जसप्रीत जस्सा, सोरव पलटा , विवेक मगो, मैकी तलवाड, सुभाष गाबा, रिंकू मल्होत्रा, शम्मी लहर, विकी डावर,
कुलदीप कुकु, सुरिन्दर अरोड़ा, लकी कपूर, रिंकू कपूर, निमित दीवान के साथ बड़ी संख्या में हल्का सेंट्रल के निवासी उपस्थित थे ।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com