लुधियाना (रिशव, सचिन)-भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज (रजि.) भावाधस-भारत की स्थानीय शाखा लुधियाना द्वारा वीर शिरोमणी, कर्मयोगी अशवनी सहोता, राष्ट्रीय सर्वोच्च निर्देशक, भावाधस (रजि.) भारत की अध्यक्षता में एक मीटिंग स्थानीय पिंडी दयाल धर्मशाला (कपूर टैंट हाऊस) कैलाश सिनेमा चौक, लुधियाना में अयोजित की गई। जिस में अशवनी सहोता ने समाज सेवा में जुटे रहने वालों को जिम्मेदारी सौंपते हुए नई नियुक्तियां की गई, जिस में सोनीया कटारीया व प्रीती भट्टी को भावाधस महिला विंग की शाखा अध्यक्ष नियुक्त किया गया। नवनियुकत पदाधिकारीयों ने अशवनी सहोता का धन्यवाद करते हुए कहा कि भावाधस से जो उन्हें जिम्मेवारी सौंपी गई है वह उसे पूरी ईमानदारी और तनदेही से निभाएंगे और भावाधस के प्रचार व प्रसार को जन जन तक पहुंचाएँगे।
Previous Articleਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਵੱਲੋਂ ਅੱਜ ਖੁਦ ਕੋਵਿਡ-19 ਟੀਕਾਕਰਣ ਕਰਵਾਇਆ