Friday, May 9

देश भगत यादगारी सोसायटी ने किसानी विरोधी बिलो व डीजल ,पट्रोल व रसोई गैस की बढ़ाई कीमतों के खिलाफ हाथियों व ट्रैक्टरो पर किया मार्च

लुधियाना,(विशाल,अरुण जैन)-केन्द्र सरकार के किसान विरोधी बिलो व डीजल-पट्रोल व गैस की कीमतों में लगातार किए जा रहे इजाफे के खिलाफ देश भगत यादगारी सोसायटी पंजाब के प्रधान कृष्ण कुमार बावा की अगवाई में हाथियों व ट्रैक्टरो पर स्वार हो कर स्थानीय जगराऔ पुल से लेकर डिप्टी कमिश्नर ऑफिस तक मार्च किया गया। मार्च का आगाज करने से पहले जगराऔ पुल पर शहीदे आजम भगत सिंह,राजगुरू व सुखदेव की प्रतिमायों पर फू ल मालाएं भेंट करके नमन किया गया।डिप्टी कमिश्नर के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री नरिंदर मोदी के नाम पर भेजे मांग पत्र में यह पुरजोर मांग की गई कि किसानी विरोधी कानूनों व पट्रोलियम पदार्थो व गैस के  बढ़ाए रेट को वापिस लिया जाए। इस अवसर पर विशेष तौर पर संरक्षण मनजीत सिंह सीड़ा, हरियाणा इकाई के प्रधान उमरांव सिंह छीना,चेयरमैन अमरजीत सिंह ओबराय,रविंदर रंगूवाल,विक्रम सिंह घुम्मन युवा विंग प्रधान व महिला विंग की प्रधान बीबी बरजिंदर कौर आदि शामिल हुए।बावा ने कहा कि डा मनमोहन सिंह के प्रधानमंत्री होने के समय 2013 में पट्रोल व डीजल के रेट काफी कम थें। अब नरिंदर मोदी की सरकार के समय पट्रोल व डीजल के रेट आसमान को छूने लगे है। जब कि मोदी भगत आज भी इसको सस्ता बता रहे है। इसको अंधभगती ही कहा जा सकता है। उन्होंने कहा कि जिस तरह अमली इंसान अपने घर का सारा सामान बेच कर अपने नशें की आदत को पूरा करता है। वहीं हाल आज हमारे देश के प्रधानमंत्री नरिंदर मोदी का है जो कांग्रेस के पंडित जवाहर लाल नेहरू से लेकर डा मनमोहन सिंह तक रहे प्रधानमंत्रीयों की तरफ से देश की मजबूती हेतु लिए फैसलो को गल्त साबित करने पर तुले हुए है। प्रधानमंत्री पद पर होते हुए नोटंकी करना शोभा नहीं देता। यह कहां की देश भगती है कि आप देश के पब्लिक सैक्टर को मिट्टी के दामों पर कारपोरेट घरानो को बेच दें।बावा ने सांसद बीबी हरसिमरत कौर बादल के लोक सभा में दिए भाषण को मगरमछ के आंसू बहाने के सम्मान बताया। उन्होंने कहा कि बीबी जी ने इस सीट से ही कुछ फीट की दूरी पर बैठ कर ही मेज थप-थपा कर जून महीने में किसान विरोधी बिलो का जोरदार समर्थन किया था। अब बीबी जी को समूचे किसान वर्ग व पंजाबियों से किसान विरोधी बिलो को पास करने संबधी माफी मांगनी चाहिए।उन्होंने कहा कि देश का अन्नदाता किसान मोदी सरकार के तीनो कृषि बिलो को मौत के वांरट बता रहा है। जब कि मोदी सरकार इन किसान विरोधी कानूनों को रद्द करने की बजाए इसी बात पर अड़ी हुई है कि आप  संशोधन करवा लों। लेकिन यह किसानी विरोधी बिल वापिस नहीं होगे। इन बिलो का देश के सभी राजनीतिक दल ही विरोध करते आ रहे है। लेकिन भाजपा की केन्द्र सरकार टस से मस होने को तैयार नहीं है। जब कि हर रोज ही किसान मर रहे है। जो कि चिंताजनक व गंभीर मुद्दा है।बावा ने कहा कि वह आज भारत के महान सपूत स्वर्गीय राजेश पायलट की याद को ताजा करते हुए किसान अंदोलन का जोरदार समर्थन करते है। क्योंकि श्री पायलट ने जय जवान – जय किसान का नारा स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री के बाद बुलंद किया था।  इस अवसर पर अमरिंदर सिंह जस्सोवाल,जगी पमाल,रेशम सिंह सगू,जगदीप सिंह लोटे,टीटी शर्मा,चौधरी मनी खीवा,लखविदंर सिंह लाली,सुखविंदर सिंह जगदेव,रजिंदर सिंह बाजवा पुर्व पार्षद,अमरजीत शर्मा,गुरदीप  दीपा,कुलवदिंर सिंह सरपंच,बलजिंदर सिंह मलिकपुर, नरेश जैन,तरसेम जसूजा,गुरमीत कौर,बलजिंदर सिंह हूंजन,गुरप्रीत कौर बादल, रिंपी जौहर आदि मौजूद रहे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com