Friday, May 9

ग्रेसी मेकओवर्स द्वारा मेकअप सेमिनार आयोजित; महिलाओं को सिखाए खुद से मेकअप करने के गुण

लुधियाना,(विशाल,सचिन)-लुधियाना के दुगरी क्षेत्र में ग्रेसी मेकओवर्स की ओर से मेकअप सेमिनार का आयोजन किया गया,जिसमें महिलाओं को खुद से मेकअप करने संबंधी ट्रेनिंग दी गई।जहां मेकअप डिजाइनर जोत भमरा की ओर से विशेष तौर पर पहुंची मॉडल आलिया रहमान पर मेकअप डिजाइनिंग के गुण पेश किए गए।ग्रेसी मेकओवर्स की जोत भमरा ने बताया कि एक घंटे के फ्री मेकअप सेमिनार के दौरान मॉडल आलिया रहमान पर मेकअप डिजाइनिंग करके क्षेत्र की महिलाओं को खुश मेकअप करने संबंधी गुण दिए गए हैं।इसके अलावा उनके यहां और अलग तरह के मेकअप कोर्स करवाए जाते हैं।गुरमीत कौर ने बताया है कि हर कोई खुद को सुंदर दिखाना चाहता है और यहां मेकअप क्लासेस के जरिए लोगों को सुंदर दिखने के गुण बताए जाते हैं।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com