लुधियाना (संजय मिका, रिशव)-भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज(रजि) भावाधस-भारत की स्थानीय शाखा लुधियाना द्वारा अश्वनी सहोता, राष्ट्रीय सर्वोच्च निर्देशक, भावाधस (रजि) भारत की अध्यक्षता में एक मीटिंग स्थानीय पिंडी दयाल धर्मशाला (कपूर टैंट हाऊस) कैलाश सिनेमा चौक, लुधियाना में अयोजित की गई। अश्वनी सहोता की तरफ से समाज सेवा में जुटे रहने वालों को जिम्मेदारी सौंपते हुए नई नियुक्तियां की गई। वही समाजसेवी हरविंद्र सिंह पत्तड़ को भावाधस प्रैस सोशल मीडिया प्रचार बोर्ड का जिला संयोजक और समाज सेवी राजन मेहरा को भावाधस प्रैस सोशल मीडिया प्रचार बोर्ड का शाखा अध्यक्ष नियुक्त किया गया नवनियुक्त शाखा जिला संयोजक स. पत्तड और शाखा अध्यक्ष राजन मेहरा ने अशवनी सहोता का धन्यवाद करते हुए कहा कि भावाधस से जो उन्हें जिमेवारी सौंपी गई है वह उसे पूरी ईमानदारी से निभाएंगे और समाज सेवी कार्यों को ओर तनदेही से निभाएंगे।
Previous Articleअभय सहोता भावाधस एजुकेशन बोर्ड के प्रांतीय अध्यक्ष,कर्ण बाली भावाधस युथ विंग के प्रांतीय अध्यक्ष नियुक्त
Next Article ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਵੱਲੋਂ ਅੱਜ ਖੁਦ ਕੋਵਿਡ-19 ਟੀਕਾਕਰਣ ਕਰਵਾਇਆ