
लुधियाना,(विशाल,सचिन)-वेलेंटाइन वीक चल रहा है।वैलेंटाइन को स्पेशल बनाने के लिए लुधियाना में ऑल लेडीज लीग की तरफ से ग्लैम डेट विद योरसेल्फ स्पेशल इवनिंग का आयोजन मल्हार रोड स्तिथ हेडमास्टर सैलून एंड स्पा में किया गया। इस दौरान हेड मेकअप आर्टिस्ट परम ने उपस्थित मेंबर्स को ग्लैम अप करने के टिप्स शेयर किए। हेयरस्टाइल, ग्लिटर आइज, आर्टिफिशियल आईलैशेज, विंग्ड आईलाइनर और डार्क सर्कल को कंसील करने की जानकारी दी गई। हेयर और स्किन कंसल्टेशन भी फ्री दिया गया।ऑल लेडीज लीग की आशिमा धवन और मोनिका आर्य ने बताया कि कोविड के बाद यह स्पेशल इवेंट आयोजित किया गया है।