
लुधियाना,(विशाल,अरुण जैन)-प्रताप कालेज आफ ऐजुकेशन, लुधियाना में बी.एड.20-22 बैच के स्वागत हेतु फ्रैशर पार्टी आयोजित की गई।कालेज डायरेक्टर डा.बलवंत सिंह तथा प्रिंसिपल डा.मनप्रीत कौर की उपस्थिति में समूह स्टाफ सदस्य इसमें शामिल हुये।मुख्यातिथि सरदार मनजीत सिंह तथा मनप्रीत सिंह जी का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर किया गया।मंच संचालन बी.एड. के विद्यार्थियों मृ दुल तथा प्रभजोत कौर ने किया।समारोह की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई। इस आयोजन के द्वारा नये विद्यार्थियों का स्वागत करने के साथ ही उन्हें भावी अध्यापक के रूप में पेश करना था।कालेज प्रिंसिपल डा.मनप्रीत कौर ने कालेज के लिए अपने हदय के उद्गार प्रकट करते हुये कहा कि इस वर्ष प्रिंसिपल के रूप में पहली बार कार्यभार संभालते हुए वह परम पिता परमात्मा को याद करके धन्यवाद दियाव भावी अध्यापकों को उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद दिया। तत्पश्चात नैंसी, भक्ति, शिवानी ने डाँस प्रस्तुत किया। भूमिका, नैंसी तथा शरणजोत कौर ने दहेज प्रथा पर कुठाराघात करती हुई लघु नाटिका का सफलता पूर्वक मंचन किया।अक्षिता ने दोस्ती कविता से समाँ बाँध दिया।बबरीक व राजदीप ने भँगड़ा प्रस्तुत किया।सारे समारोह का सफलता पूर्वक आयोजन करने के लिए कालेज प्रिंसिपल ने सभी की सराहना की।अंत में कालेज डायरेक्टर डा.बलवंत सिंह ने सभी भावी अध्यापकों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।