Friday, May 9

अगर ऐ टू जेड कंपनी कूड़े की लिफ्टिंग का काम ठीक नहीं कर रही थी तो उसे पहले टर्मिनेट क्यों नहीं किया गया-पुष्पेंद्र सिंगल

  • शहर में कई जगह कूड़ा लिफ्टिंग न होने के कारण गंदगी फैलने की खबरे आ रही 

लुधियाना,(संजय मिका,विशाल)-ऐ टू जेड कम्पनी द्वारा कूड़ा लिफ्टिंग करने का काम छोड़ देने व उसकी सहायक कंपनी द्वारा ब्लैक मेलिंग पर उत्तर जाने से लुधियाना शहर के समक्ष आयी बड़ी समस्या को लेकर मेयर स. बलकार सिंह अकर्मण्यता के सम्बन्ध में आज भारतीय जनता पार्टी लुधियाना के जिला अध्यक्ष श्री पुष्पेंदर सिंगल द्वारा घंटा घर स्थित भाजपा मुख्यालय में एक प्रेस वार्ता का आयोजन हुआ ! पत्रकारों को संबोदन करते हुये श्री पुष्पेंदर सिंगल ने मेयर स. बलकार सिंह से पूछा की आज जब पानी सिर के ऊपर से निकलने लगा और शेहर में कूड़े की लिफ्टिंग पर संकट के बादल मंडराने लगे तभी कियु कुम्ब्करणी नींद से जागे मेयर साहब ! जब की ऐ टू  जेड कंपनी ने काम छोड़ने का नोटिस नगर निगम को 24 दिसंबर को ही दे दिया था श्री पुष्पेंदर सिंगल ने कहा जिस शहर में हर रोज़ 1200 मेट्रिक तन कूड़ा एकत्रित होता हो 50 से ज़ादा कलेक्शन पॉइंट हो और वह कंपनी 45 दिन पहले कहदे की में काम छोड़कर जा रही हु और मेयर साहब  इस आने वाली गंभीर समस्या के बारे जरा भी संजीदा न हो यह शेहर वासियो के लिये चिंताजनक बात है ! पुष्पेंदर सिंगल ने मेयर साहब से पूछा की कोरोना जैसी महामारी से गुज़र रहा है और बर्ड फ्लू के भी फैलने का खतरा है ओर ऊपर से शहर में कई जगह कूड़ा लिफ्टिंग न होने कारण गंदगी फैलने की खबरे आ रही है अगर इस गंदगी से जनता को कई ओर बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है तो इस की जवाब देहि किसकी होगी ?
      पुष्पेंदर  सिंगल ने कहा की नगर निगम का मुखिया होने के नाते मेयर को तुरंत कदम उठाने चाहिये थे ओर तुरंत सदन की बैठक बुलाकर सभी पार्षदों से सुझाव लेने चाहिये थे ओर विपक्ष को भी इस समस्या के सम्बन्ध में विश्वाश में लेना चाहिये था 
   जिला प्रधान  पुष्पेंदर सिंगल ने कहा अगर ऐ टू जेड कंपनी काम ठीक नहीं कर रही थी तो उसे पहले टर्मिनेट कियु नहीं किया गया अगर ठीक कर रही थी तो उसकी पेमेंट रोकी कियु गयी इस बात का खुलासा होना चाहिये कियुकी हमे लगता है की इसके पीछे कोई न कोई सत्ताधारी दल की साजिश है की यह कॉन्ट्रैक्ट अपने किसी चहेते ठेकेदार को दिलवाया जाये उन्होंने कहा की जो काम करने का एक्सपीरियंस ऐ टू जेड कम्पनी के पास है वह दूसरी कम्पनी के पास नहीं है अगर ऐसा हुआ तो शहर में कुंडों का ढेर लग जायेगा जैसा दिल्ली में देखा जाता है !
  जिला प्रधान  पुष्पेंदर सिंगल ने कहा मीडिया में मेयर साहब ने यह स्वीकार किया है की यह कूड़ा लिफ्टिंग का काम ऐ टू जेड कंपनी के साथ काम कर रही उसकी किसी सहायक कम्पानी को ही उसी दाम पर देने जा रहे है इसका मतलब यह है की ऐ तो जेड ने यह ठेका कॉन्ट्रैक्ट की उलंघना करते हुए किसी ओर को दे रखा है जो सारासर गैर कानूनी था तो ऐ टू जेड के ऊपर कानूनी करवाई कियु नहीं हुयी उसे इसके लिए दण्डित कियु नहीं किया गया क्या इसके पीछे भी सत्ताधारी दल की कोई मिलीभगत है जो अब इनके इशारे पर अथवा शह पर नगर निगम को दाम बढ़ाने के लिए ब्लैक मेल कर रही है 
    जिला प्रधान पुष्पेंदर सिंगल ने पूछा ऐ टू जेड को हर जोन में  नगर निगम के टिपर जेसीबी ओर टाटा ऐस किस आधार पर दिये जाते है जब की कॉन्ट्रैक्ट के हिसाब से इसकी सारी मशीनरी अपनी होनी चाहिये थी 
 पुष्पिंदर सिंगल ने मेयर साहिब से पूछा की वो पार्षदों का बढ़ा दल लेकर स्वछता रैंक में हमेशा अवल रहने वाले शहर इंदौर नगर निगम की कारगुज़ारी देखने के लिये इंदौर गये थे तो वह क्या सीखकर आये ओर उस अनुभव को लुधियाना में कैसे लागु करवाया या वो मात्र खाना पूर्ति करने का दौरा था कियुकी इंदौर नगर निगम स्वयं कूड़ा कलेक्शन करवाती है ओर लिफ्टिंग करवाती है ओर नगर निगम निगम इंदौर कूड़े से इनकम भी प्रपात करती है मेयर साहब को इस दौरे के तुरंत बाद इंदौर नगर निगम की बढ़िया कारगुजारी के सामान अंतर् लुधियाना नगर निगम में भी कदम उठाने चाहिये थे पर उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया 
  पुष्पिंदर सिंगल ने कहा की आज नगर निगम लुधियाना के पास लगभग 5500 सफाई कर्मचारी है ओर काफी मात्रा में मशीनरी है ओर 2011 से पहले नगर निगम का सटाफ ही लुधियाना से कूड़ा लिफ्टिंग का काम बड़ी अच्छे तरह से कर रहा था जो ऐ टू जेड से काफी सस्ता भी था इस लिये आज नगर निगम लुधियाना के पास एक अवसर है की वह तुरंत  जरुरत के अनुसार मशीनरी ख़रीदे ओर सटाफ पूरा करे ओर इंदौर नगर निगम की तर्ज पर स्वयं कूड़ा कलेक्शन ओर कूड़ा लिफ्टिंग का काम करे ता की जहा नगर निगम की आर्थिक रूप से फ़ायदा होगा वही शहर को साफ़ सुथरा  रखने की जिम्मेदारी भी निगम सटाफ पर तेह होगी ओर नगर निगम समय समय पर ज़रूरत के अनुसार अपनी जरूरतों के अनुसार रद्दोबदल कर सकेगी कियु की स्वच्छ भारत मिशन के तहत लुधियाना में लगभग स्टैटिक कंपेक्टर भी लगने जा रहे है कुछ लग गये है ओर कूड़ा कलेक्शन पॉइंट भी 100 से कम हो कर 50 रह गये इस लिये अब नगर निगम को यह काम अपने लेवल पर करने में कोई दिकत नहीं है इसलिए मेयर को नया टेंडर करने की जगह जा प्राइवेट हाथो में देने की जगह नगर निगम द्वारा ही करवाना चाहिये !
     जिला प्रधान  पुष्पेंदर  सिंगल ने नगर निगम में धांदलिया रोकने तथा पारदर्शता स्थापित करने के लिये  F & CC तुरंत एक सदस्य लेना चाहिये कियु की व स्वयं पिछली टर्म में विपक्ष की ओर से F & CC  मेंबर रहे है  
   जिला प्रधान  पुष्पेंदर सिंगल ने कहा भारतीय जनता पार्टी नगर निगम में भ्रष्टाचार तथा अनिमयता का हर स्तर पर विरोध करेगी मेयर को एक सम्बन्ध में आल पार्टी मीटिंग व निगम सदन की बैठक बुलानी चाहिए ! इस मौके पर भाजपा के महामंत्री राम गुप्ता ,भाजपा पार्षद दल की नेता सुनीता शर्मा,जिला उपाध्यक्ष महेश शर्मा,हर्ष शर्मा,मीडिया सचिव डॉक्टर सतीश कुमार,आई टी सेल के को- कविनेर हर्ष सरीन आदि मौजूद थे !

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com