Friday, May 9

लुधियाना यूथ फेडरेशन की तरफ से 23वां राशन वितरण समारोह संत समाज की अध्यक्षता मे करवाया गया

  • जरूरतमंदों की सेवा करने से खुलते हैं सुखों के द्वार : विधायक डावर

लुधियाना,(संजय मिका, राजीव), लुधियाना यूथ फेडरेशन की तरफ से  23 वां राशन वितरण समारोह का आयोजन माँ कालका रथ सेवक संघ के प्रमुख भगत गुरप्रीत सिंह, महंत सुनील रावत व प्रधान राजू वाहरा की अध्यक्षता मे गऊशाला रोड़ स्थित प्राचीन राधे श्याम मंदिर में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में हल्का सेंट्रल के विधायक सुरिंदर डावर व सीनियर डिप्टी मेयर शाम सुन्दर मल्होत्रा शामिल हुए| इस अवसर पर विधायक सुरिंदर डावर ने कहा कि जरुरतमंदो की सेवा ही एक ऐसा मार्ग है जिससे हम अपने पुण्य को उदय कर सकते है इस मौके भगत गुरप्रीत सिंह ने कहा की जरुरतमंदो की सहायता करने से पुण्य फल की प्राप्ति होते है इस लिए हर इंसान को अपनी नेक कमाई से कुछ हिस्सा जरुरतमंदो लोगो की सेवा के लिए अवश्य निकलना चाहिए| प्रधान राजू वोहरा व फेडरेशन के सभी सदस्यों ने आए हुए सभी गणमान्यों को सिरोपा पहनाकर सम्मानित किया| इस अवसर पर शिव वेलफेयर सोसाइटी के प्रधान बिट्टू गुम्बर, श्री ज्ञान स्थल मंदिर के उपचेयरमैन राज कुमार वर्मा, कोषाध्यक्ष राकेश बजाज, रोशन लाल शर्मा, सरला चोपड़ा, माँ भगवती क्लब के प्रधान अविनाश सिक्का, पार्षद अनिल मल्होत्रा, गोल्डी सभरवाल, दविंदर भारद्वाज, राजू मान, राजू शर्मा, ललिता लांबा, श्री रिद्धि सिद्धि विनायक मंदिर के प्रधान जोनी महेन्द्रू, श्री नीलकंठ महादेव सेवा सोसाइटी के प्रधान जतिंदर सलूजा, लुधियाना ब्लैंकट एसोसिएशन के प्रधान रोमी वोहरा, समाज सेविका रिंकू चड्ढा, परमिंदर सिंह किट्टू, विनय शर्मा, तजिंदर खन्ना, जोगिन्दर सिंह, सागर चोपड़ा, शरणदीप सिंह, साजन शर्मा, दीपक सहगल, अरुण कुमार, सुमित मक्कड़, तुषार कुमार आदि शामिल हुए। इस मौके फेडरेशन के सदस्य कंवरपाल सिंह, दीपक बजाज, मनमोहन वोहरा, केशव मेहता, विकास बजाज, दुष्यंत कोड़ा, राममूर्ति मिश्रा, राजेश मिश्रा, राहुल कुमार आदि उपस्थित थे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com