- अचानक तेज बुखार और तेजी से वजन घटना भी हैं कैंसर के लक्षण
लुधियाना (विशाल,अरुण जैन)- पंजाब में कैंसर की बीमारी तेजी से बढ़ रही है। इंटरनेशनल एजेंसी के सर्वे के मुताबिक यहां हर रोज जीरो से 19 साल तक की उम्र के करीब 4 बच्चे कैंसर की चपेट में आ जाते हैं। विश्व कैंसर दिवस के मौके पर लुधियाना मेडिवेज अस्पताल में आयोजित जागरुकता कार्यक्रम के दौरान कैंसर स्पेशलिस्ट व मेडिकल डायरेक्टर डॉ. सतीश जैन ने बताया कि कैंसर पर रिसर्च कर रही एक अंतरराष्ट्रीय एजेंसी के दौरान पंजाब में हर साल जीरो से 19 साल तक की उम्र के 969 से 1543 बच्चों में कैंसर पाया जाता है। यानि हर रोज करीब 4 बच्चे इस बीमारी की चपेट में आ रहे हैं। अगर किसी को पेशाब करने में दिक्कत आ रही हो या पेशाब में खून आता हो, उसके शरीर के किसी भी हिस्से में गांठ बन रही हो, पेट में लगातार दर्द हो रहा हो, पेट या कमर में सूजन लग रही हो, दौरे पड़ रहे हों या तेज सिरदर्द के साथ बच्चे के व्यवहार में बदलाव होता हो, शरीर पर दर्द रहित लाल या बैंगनी रंग के धब्बे बनने लगें, थकान, एकाएक तेज बुखार और अचानक वजन कम होना कैंसर के लक्षण हैं।