- पेट्रोल डीजल और धरेलू गैस के दाम बढ़ने से आम आदमी के बजट पर पड़ रहा है बुरा प्रभाव : लकी कपूर
लुधियाना,(संजय मिका)-देश में बढ़ रहे पेट्रोल डीजल के दामों को लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने नीम वाला चौक में इकट्ठा होकर केंद्र सरकार का पुतला फूंका। जिसकी अगुवाई कांग्रेस के सीनियर नेता सुशील कपूर लक्की ने की सुशील कपूर लक्की ने बताया कि जब से केंद्र में भाजपा सरकार आई है तब से महंगाई दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही है। पेट्रोल डीजल के दाम आसमान को छू रहे हैं। अब तो घरेलू गैस सिलेंडर के रेट भी लोगों पर भार डाल रहे हैं। जिसके कारण आम जनता परेशान है। जिसके विरोध में उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं के साथ नीम वाला चौक में केंद्र सरकार का पुतला फूंक कर प्रदर्शन किया। उन्होंने मांग की कि केंद्र सरकार पेट्रोल डीजल के साथ आम घरेलू चीजों के बढ़ते दामों पर नकेल कसे। इस अवसर पर विशाल मल्होत्रा ,देशराज, रिंकू कुमार ,कमल कुमार ,ज्योति सैनी, संजय मल्होत्रा ,देवेंद्र सिंह, गिरधारी लाल, सुभाष कुमार, शम्मी कुमार ,पवन कुमार बाबू, गौतम कुमार ,प्रकाश कुमार, राजन ,शैली ,सलीम ,अब्दुल्ला, मोहित कुमार ,शंकर ,कशिश कुमार ,मनोज कुमार ,कृष्णा बाजार आदि!