Friday, May 9

क्या चहेतों को रेवड़ियाँ बांटने के लिए ए टू जेड को भगाया, लगता है मेयर ने निगम को अपने राजनीतिक आकाओं की प्राइवेट कंपनी बना दिया है – पुष्पिंदर सिंघल

लुधियाना (संजय मिका,विशाल)-लुधियाना  घन्टाघर स्थित भाजपा मुख्यालय में जिला भाजपा प्रधान श्री पुष्पिंदर सिंघल  के नेतृत्त्व में  ए टू ज़ेड कंपनी प्रकरण व शहर में कूड़ा कलेक्शन की समस्या को लेकर भाजपा पार्षद दल की बैठक का आयोजन हुआ जिसमें भाजपा महासचिव राम गुप्ता, उपाध्यक्ष सुनील मोदगिल व नेता भाजपा पार्षद दल श्रीमती सुनीता शर्मा विशेष तौर पर शामिल हुईं, इस अवसर पर पार्षद दल से चर्चा करते हुए श्री सिंघल ने कहा लगता है मेयर बलकार सिंह ने नगर निगम को अपने चंद चहेतों व राजनीतिक आकाओं की प्राइवेट कंपनी बना दिया है जो निज़ी स्वार्थों के लिए नगर निगम की संसाधनों को लूटने व व्यवस्था को तहस नहस करने पर तुले हुए हैं , श्री सिंघल ने कहा 2011 से शहर से कूड़ा कलेक्शन कर रही ए टू  जेड कंपनी ने डेढ़ महीना पहले नगर निगम के घटिया भुगतान के कारण काम छोड़ने का नोटिस देती है और मेयर बलकार सिंह कुंभकर्णी नींद में सोए रहते हैं ओर शहर की साफ सफाई व ढेरों कूड़ा जमा हो जाने के गंभीर विषय पर न तो तुरंत निगम सदन की बैठक बुलाते हैं और लोकतांत्रिक मर्यादा के अनुसार आल पार्टी के पार्षदों से चर्चा करने की जहमत उठाने की जगह  वह अपनी किचन केबिनेट के दिशा निर्देशानुसार अपने अधिकारों व अपनी सरकार के दवाब का बेज़ा इस्तेमाल करते हुए बिना किसी पारदर्शिता के अपनी मर्ज़ी से किसी चहेती कंपनी को शहर हवाले करने जा रहे हैं जो गैर कानूनी है गैर वैधानिक है, श्री सिंघल ने कहा जब डेढ़ महीना पहले ए टू ज़ेड ने नोटिस दे दिया था तो तुरंत नया टेंडर क्यों नहीं किया गया या ए टु जेड को अगले इंतज़ाम होने तक कुछ माह ओर रुकने क्यों नहीं कहा गया जबकि आने वाले कुछ दिनों में शहर की स्वच्छता रैकिंग भी  होने वाल है,  श्री  सिंघल ने मेयर  से पूछा 10 साल से काम कर रही इस कंपनी का  2 5 साल का कॉन्ट्रेक्ट है तो क्या इसे  षड्यंत्र से भगाया जा रहा है ताकि सरकार के अंतिम वर्ष में कांग्रेसी हुक्मरान इस काम का ठेका अपने को दिलवा सके, पुष्पिंदर सिंघल ने मेयर को चेतावनी देते हुए कहा कि वह तुरन्त निगम सदन की बैठक बुलाएं ओर आल पार्टी मीटिंग में सभी तथ्य रखें कि किन शर्तों के आधार पर नई कंपनी को काम दिया जा रहा है वह क्या चार्ज करेगी जबकि ए टू जेड 325 ₹ मीट्रिक टन ले रही थी श्री सिंगल ने कहा कि अगर मेयर ने अपनी सरकार व अधिकारों का गलत इस्तेमाल करके जनता के पैसे की बंदरबांट की तो मेयर का हर जगह घेराव खोला जाएगा और आने वाले दिनों में भाजपा सिटी बस, टाटा स्ट्रीट लाइट, बुड्डा नाला प्रोजेक्ट ओर स्मार्ट सिटी के तहत  कई प्रोजेक्टों में केंद्र व पँजाब के पैसे की बर्बादी व भ्र्ष्टाचार का कच्चा चिट्ठा भी जनता के सामने रखने वाली है, इस अवसर पर पार्षद श्रीमति मनिंदर घुम्मण, सोनिया शर्मा, प्रभजोत कोर, ओम प्रकाश रतड़ा, चौधरी यशपाल, लाला सुरिंदर अटवाल, पार्षद पति व पूर्व पार्षद इंदर अग्रवाल, पार्षद पति रोहित सिक्का आदि उपस्थित थे !

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com