
लुधियाना,(संजय मिका,विशाल)-लुधियाना सिद्व पीठ महाबली संकटमोचन श्री हनुमान मंदिर हैबोवाल कलां में 962वां हवन यज्ञ प्रधान अमन जैन की अध्यक्षता में मंदिर के आचार्यों पंडित विश्राम,पंडित विष्णु,पंडित देवी दयाल,पंडित सुरेश,पंडित संजय द्वारा सम्पूर्ण हुआ।हवन यज्ञ सौभग्यशाली नरिंदर नंदू,मानव,लक्की भट्टी,सोनिया भट्टी,भव्या भट्टी,प्रभ भट्टी के परिवार द्वारा किया गया।जिसमें भक्तों ने विश्व कल्याण की प्रार्थना करते हुए पूर्ण आहुतियां डाली। मंदिर में संध्या चौंकी का आयोजन किया गया जिसमें सोनिया रूहानी ने सिद्व दरबार में हाजिरी लगा कर श्री बालाजी महारक का आशीर्वाद प्राप्त किया।प्रधान अमन जैन व् मंदिर कमेटी द्वारा भजन गायक व् आये मुख्य मेहमानों को मंदिर का स्मृति चिन्ह देकर सन्मानित किया गया। प्रधान अमन जैन ने इस अवसर पर कहा कि हमारे पथदर्शक व् प्रेरणास्रोत्र प्रधान स्व.अशोक जैन जी है और शीघ्र ही मंदिर का विकास कार्य आरम्भ किया जाएगा और हमें आशा है कि श्री बालाजी भक्त इसमें अपना तनदेही के साथ सहयोग करेंगे। इस अवसर पर मंदिर संकीर्तन मंडली के भजन गायक बलजीत सिंह पीता व् रोहित डंग ने भजनो के माध्यम से मंदिर के आचार्यों द्वारा सभी दरबारों में भोग लगाया गया पवित्र श्री बालाजी महाराज का ध्वज लहराया गया व् श्री मेहंदीपुर बालाजी व् सालासर श्री बालाजी धाम के पवित्र छींटे आये भगतों पर दिए गए।मंदिर के आचार्यों पंडित विष्णु,पंडित देवी दयाल,पंडित रामजी,पंडित सुरेश,पंडित विश्राम,पंडित संजय द्वारा विधिविधान के साथ श्री हनुमान चालीसा पाठ किया गया पाठ के उपरान्त संध्या चौंकी को विराम दिया गया।इस अवसर पर अमृत लाल वर्मा,सोमनाथ मड़कन,ऋषि जैन,अनुज मदान,अरविन्द टिल्लू,ज्योति गुप्ता,संजय गुप्ता,सतीश डंग,सन्दीप धमीजा,भारती सोनी,मदन लाल मदान,विश्वनाथ सेठी,नरिंदर नंदू ,सुनील कुमार,दीपक घई,नरिंदर नंदू आदि उपस्थित हुए।