Friday, May 9

भक्तों की आस्था का केंद्र बना सिद्धि विनायक मंदिर

लुधियाना ,(विशाल,मदनलाल गुगलानी)-लुधियाना न्यू माया नगर,चुहड़पुर रोड स्थित सिद्धि विनायक मंदिर आज भक्तों की आस्था का केंद्र बन चुका है और ऐसा विचवस है कि यहां श्रद्वा भावना निष्ठा से आने वाले भक्तों के हर मनोरथ पूर्ण होते है।बुधवार मंदिर में विधिविधान के साथ सीधी विनायक महाराज की पूजा अर्चना की गई व् संकीर्तन मंडली द्वारा गणपति बप्पा की महिमां का गुणगान किया गया।मंदिर प्रधान रविनंदन शर्मा ने कहा कि शास्त्रों के अनुसार, गणेश जी का नाम किसी भी कार्य के लिए पहले पूज्य है। इसलिए इन्हें ‘प्रथमपूज्य’ भी कहते हैं। वह गणों के स्वामी हैं, इस वजह से उनका एक नाम गणपति भी है और जो भक्त प्रथम पूजनीय भगवान श्री गणेश जी को जो भी प्रेम भावना के साथ ध्याता है भगवान उनके हर कष्ट का हरण करते है। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट में मंदिर में होने वाले हर आयोजन को सीमित रखा गया है और मंदिर कमेटी द्वारा विशेष सावधानियां बरती जा रही है।मंदिर के आचार्य द्वारा विधिविधान के साथ गणपति बप्पा की आरती की गई व् लड्डुओं का भोग लगाया गया इसके उपरांत संध्या चौंकी को विराम दिया गया। 

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com