Friday, May 9

लुधियाना के आर्टिस्ट मेकर्स अकादमी के बच्चों ने एक्टिंग व डांसिग में जीते टाइटल, सक्षम चावला ने बच्चों की दी शुभकामनाएं

लुधियाना (विशाल,आयुष मित्तल)-लुधियाना के  आर्टिस्ट मेकर्स अकादमी के बच्चों ने एक्टिंग व डांसिग के क्षेत्र में अपना टैलेंट दिखाया। बीते दिनों आयोजित मिस्टर और मिसेज ग्लैमर शो में बच्चों ने हिस्सा लेते हुए शानदार अभिनय किया है। अकादमी के वैभव अरोड़ा, विवान बांसल, भाव्या बेरी ने एक्टिंग में अपनी-अपनी कैटेगरी में पहला स्थान हासिल किया।इसी तरह तनिष्क बांसल ने डांस में दूसरा स्थान पाया। आर्टिस्ट मेकर्स के प्रमुख सक्षम चावला ने चारों बच्चों का एकेडमी पहुंचने पर स्वागत किया और कहा कि चारों बच्चों ने अकादमी का गौरव बढ़ाया है और एक्टिंग एवं डांसिग में शानदार अभिनय किया है।उन्होंने कहा कि हर बच्चे में प्रतिभा होती है बस जरूरत है एक अच्छा प्लेटफार्म मिलने की।इसी तरह उनका भी मुख्य उद्देश्य है हर कला में यूथ की प्रतिभा को आगे लेकर आना।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com