लुधियाना,(संजय मिका,विशाल)-लुधियाना के घंटाघर स्थित अक्सर ही धरने प्रदर्शन होते रहते हैं जिसको लेकर व्यापारी वर्ग की ओर से आज रोष व्यक्त करते हुए विरोध जताया गया। जिक्रयोगय है कि आज अकाली दल की ओर से कांग्रेस सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया जा रहा था जिसके चलते पुलिस की ओर से इलाके में बैरिकेडिंग की गई थी। इसको लेकर दुकानदार काफी परेशान नजर आए। उन्होंने अपने गुस्से को जाहिर करते हुए कहा कि हमारी दुकाने पहले ही मंदी का सामना कर रही हैं तो दूसरा ऐसे धरने प्रदर्शन के चलते दुकानों पर ग्राहकी नहीं होती। इस दौरान चौड़ा बाजार एसोसिएशन के व्यापारी व प्रधान बिट्टू गुंबर ने कहा कि अक्सर ही घंटाघर में धरने प्रदर्शन होते रहते हैं उन्होंने कहा कि अब घंटाघर का नाम धरना प्रदर्शन चौक ही रख दिया जाए तो अच्छी बात है । उन्होंने कहा कि यहां के जो दुकानदार हैं वह पहले ही मंदी का सामना कर रहे हैं और दूसरा पुलिस की ओर से प्रदर्शन दौरान बैरिकेडिंग कर दी जाती है जिस कारण दुकान पर कोई ग्राहक नहीं आता। इस दौरान उन्होंने कहा कि धरने प्रदर्शनों की जगह किसी खाली स्थान पर निर्धारित की जाए जिससे दुकानदार व व्यापारी वर्ग अपना गुजर बसर कर सकें।
Related Posts
-
एनजीओ आस एहसास की निदेशक, मैडम रुचि कौर बावा ने वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम डे पर युवाओं को मीडिया साक्षरता से जोड़ा
-
पहलगाम घटना के विरोध में पंजाब व्यापार मंडल ने आज समूह व्यापारियों के साथ काली पट्टियां बांधकर मनाया काला दिवस
-
ਲੁਧਿਆਣਾ ਪੱਛਮੀ ਉਪ-ਚੋਣਪ੍ਰਸਤਾਵਿਤ ਸਟ੍ਰਾਂਗ ਰੂਮ ਅਤੇ ਗਿਣਤੀ ਕੇਂਦਰ ਵਿਖੇ ਡੀ.ਸੀ ਅਤੇ ਸੀ.ਪੀ ਨੇ ਤਿਆਰੀ ਦਾ ਜਾਇਜ਼ਾ ਲਿਆ