Sunday, May 11

संत समाज की अध्यक्षता में विराट धर्मसंसद और सामूहिक श्री हनुमान चालीसा पाठ में हजारों लोग हुए शामिल

  • श्री हिन्दू न्याय पीठ ने शस्त्र पूजन कर इतिहासिक परम्परा को किया आरम्भ 
  • जो धर्म की रक्षा करता है धर्म उसकी रक्षा करता है : प्रवीण डंग 
  • नामधारी सतगुरु ठाकुर दलीप सिंह जी अमेरिका से हुए लाइव  कहा ;  नियम छोड़ कर अपने लक्ष्य की प्राप्ति कर धर्म का करें पालन 

लुधियाना (संजय मिका,विशाल)-लुधियाना श्री हिन्दू न्याय पीठ की तरफ से प्रवक्ता प्रवीण डंग व् संत समाज की अध्यक्षता में श्री दुर्गा माता मंदिर नजदीक जगरांव पुल में  विशाल विराट धर्म संसद एवं श्री हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया जिसमें हजारों लोग शामिल हुए। श्री हिन्दू न्याय पीठ के प्रवक्ता प्रवीण डंग द्वारा धर्म संसद में शस्त्र पूजन और शस्त्र ग्रहण करने की इतिहासिक परम्परा को आरम्भ किया उन्होंने कहा कि शस्त्र पूजन और धारण करना सनातन धर्म में नई परम्परा नहीं है बल्कि युगों युगों पुरानी है और हमारे देवी देवी देवताओं ने शास्त्र के साथ साथ शस्त्र भी धारण किये हुए तांकि समय पर आसुरी शक्तियों का विनाश किया जा सके जिसे हमारे हिन्दू लोग भूल चुके थे उन्हें अपने इतिहास अपनी संस्कृति अपने धर्म से परिचित कराने के उद्देश्य से शस्त्र पूजन परम्परा और तिलक जोकि हिंदुत्व की पहचान है को आरम्भ किया गया है। धर्मसंसद में पंजाब भर से संत समाज शामिल हुआ जिनमें मुख्य रूप से गौ सेवा प्रमुख से स्वामी कृष्णानंद जी महाराज,स्वामी अध्यात्मानंद जी महाराज,दयानंद सरस्वती जी महाराज, महंत नारायण दास पूरी,महामंडलेश्वर स्वामी चन्द्रेश्वरगिरि जी महाराज,स्वामी शंकर पूरी जी, स्वामी विवेक निष्काम जी महाराज,स्वामी प्रकाशानंद जी महाराज, आनंद अत्री जी महाराज, निर्मला देवी जी महाराज, स्वामी विश्व भारती जी महाराज,पंडित बाबू राम जी,सुरेश दुआ शनि मंदिर,,अमिता भारती जी महाराज,मीनाक्षी जी महाराज,महंत योगी शक्ति जी महाराज,आशुतोष पूरी जी,मनोहर शास्त्री जी,(हिमाचल प्रांतीय सभा)सुरिंदर ठाकुर,पंडित विशाल कृष्ण शास्त्री जी,बाबा रामदास जी,स्वामी अम्बिका जी महाराज,स्वामी सुमेधा भारती जी महाराज,स्वामी श्रेया भारती,सतगुरु दलीप सिंह जी सेवक हरविंदर सिंह नामधारी,नवतेज सिंह नामधारी,जसवंत सिंह नामधारी,मनिंदर सिंह नामधारी,विजय भारद्वाज जी,भगत गुरप्रीत सिंह जी,दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान गुरुदेव स्वामी जी,महंत रामेश्वर दास त्यागी जी महाराज,आदि पहुंचे व् ज्योति प्रचंड कर धर्मसंसद व् सामूहिक श्री हनुमान चालीसा पाठ आरम्भ किया। इस अवसर स्वामी दयानन्द सरस्वती जी महाराज ने कहा कि संसद से देश सभाएं चलती है और इसी का चिंतन करने के लिए आज सन्त समाज धर्म संसद में उपस्थित हुआ है उन्होंने कहा कि सनातनी की पहचान तिलक है और अपनी पहचान पर अभिमान करो उन्होंने कहा कि पूरे राष्ट्र की रक्षा के लिए जिस समाज का सन्त हुंकार करता है वह राष्ट्र अपने धर्म,अपनी संस्कृति की नींव को और गहरा और मजबूत करता है।इस अवसर पर दिव्य ज्योति जागृति संस्थान से स्वामी प्रकाशानंद जी महाराज ने कहा कि वह श्री हिन्दू न्याय पीठ संगठन का समर्थन करता है और पूरी तरह से उनके साथ है।आयोजन में मुख्य रूप से नामधारी सतगुरु ठाकुर दलीप सिंह जी ने अमेरिका से लाइव होकर कहा कि नियम छोड़ कर अपने लक्ष्य की प्राप्ति कर धर्म का करें पालन करना तभी हम अपने धर्म प्रति निष्ठावान होंगे।सतगुरु जी ने कहा कि उनका पूरा मिशन संगठन हिन्दू न्याय पीठ के साथ हमेशा कंधे से कंधा मिलाकर चलेगा।स्वामी कृष्णानंद जी महाराज ने कहा कि सनातन धर्म हमें यही उपदेश देता है कि अपने मनचित को सौम्य रखों परन्तु धर्म की रक्षा के लिए शस्त्र धारण भी करों तांकि असमाजिक ताकतें हमारे धर्म हमारी संस्कृति को हानि न पहुंचा सके।उपस्थित संत समाज ने कहा कि सनातन धर्म की लाली तभी बच पाएगी जब हम एकता के सूत्र में बंध कर इसकी रक्षा करेंगे,उन्होंने कहा कि मन्दिर की सीढ़ी से हमारे संस्कार शुरू न होकर घर की दहलीज से हमारे बजुर्ग हममें अपने धर्म प्रति जाग्रत करते थे और आज की पीढ़ी का अपनी संस्कृति धर्म प्र्रति मोह भंग होना का कारण हम ही है क्योंकि अपने धर्म प्रति अपना दायित्त्व नही निभा रहे है।हिन्दू समाज के लिए धर्म संसद में विभिन्न निर्णय पारित किये गए जिनमें हर हिन्दू अपने ललाट पर तिलक अवश्य लगाएं दूसरा हर धार्मिक आयोजन से पूर्व शस्त्र पूजन करे और हर हिन्दू अपने कार्यालय पूजा घर और गृह पूजन स्थान पर शास्त्र स्थापित करे।प्रवक्ता प्रवीण डंग ने कहा कि संगठन अपने धर्म के हितों की रक्षा के वचनबद्ध है और अपनी अपनी संस्कृति से परिचित कराने के उद्देश्य से हम श्री हनुमान चालीसा पाठ और धर्म संसद के माध्यम से प्रयास करते रहेंगे। आयोजन में भजन गायक दविंदर भारद्वाज ने श्री हनुमान चालीसा पाठ का गुणगान किया। आयोजन में मुख्य रूप से महानगर से गणमान्य पहुंचे जिनमे मुख्य रूप से बॉबी जैन,गुप्ता मॉडल स्कूल,नरेश जैन दुग्गल,तेरा पंथ कुलदीप जैन,बिट्टू गुम्बर,रवि बाली,रोहित साहनी,अशोक धीर,कांग्रेस सेवादल से सुशील पराशर,शिअद जिला प्रधान रणजीत सिंह ढिल्लों,शिअद युवा जिला प्रधान गुरदीप सिंह गोशा,पूर्व डिप्टी मेयर आर डी शर्मा,भावाधस वरिष्ठ नेता विजय दानव,पार्षद चौ यशपाल,गोल्डी सभरवाल,एसीपी राज कुमार,इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह,इंस्पेक्टर राजिंदर सिंह,इंस्पेक्टर अवनीत कौर,एएसआई सुखदीप संधू,भाजपा वरिष्ठ नेता प्रवीण बांसल,सीनियर डिप्टी मेयर शाम सूंदर मल्होत्रा,प्रवीण कतियाल,हर हर महादेव शिवरात्रि महोत्सव कंर्टी से दविंदर बहल,सुभाष नागपाल,गिरदारी लाल,राजेश शर्मा मिंटू,अशोक धीर,बलबीर गुप्ता,राजिंदर सिंह भाटिया,संजीव देम,चन्दर कालड़ा,हैप्पी कालड़ा,राजू वोहरा,अशोक कुमार अरोड़ा,विजय कलसी ,दविंदर भागरिया, गुरविंदर छतवाल,चेतन मल्होत्रा,दीपक अटवाल,आदि इसके अतिरिक्त संगठन के जगदीश रिंकू,भूपिंदर बंगा,सतीश अरोड़ा,बलबिंदर सिंह,अश्वनी कतियाल,योगेश धीमान,पंडित राजन शर्मा,प्रमोद सूद,राजेश शर्मा,दीपक अवस्थी,भारत,दीपक डंग,मयंक डंग,सुरेश कौशिक,विपन शर्मा,सचिन बजाज, उपस्थित हुए। 

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com