Friday, May 9

59 वी पैदल यात्रा के उपलक्ष्य में निकाली गई बाबा जी के झंडे की फेरी

लुधियाना (विशाल,मदनलाल गुगलानी)-भगत श्री तरसेम लाल जी की असीम कृपा से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पैदल यात्रा जो लुधियाना से दियोटसिद्ध श्री बाबा बालकनाथ हिमाचल प्रदेश जाती है इस बार वह यात्रा 31 मार्च 2021 दिन बुधवार को जानी है। जिसके चलते हुए हर वर्ष भारत के हर शहर में  यात्रा जाने से पहले बाबा जी के झंडे की फेरियां निकाली जाती हैं। जिसके चलते हुए शिमलापुरी व साहनेबाल मे बाबाजी की झंडा फेरी ढोल बाजों के साथ निकाली गई जिसको भगत संजीव कुमार जी ने भक्तों को आशीर्वाद देकर झंडे फेरी को रवाना सुबह 9 बजे साहनेवाल से किया।बाबा जी के झंडे के साथ पंजाब के अलग अलग शहरों से आई हुई भजन मंडलियों ने बाबाजी का गुणगान किया।झंडा फेरी साहनेवाल मंदिर से होती हुई,दाना मंडी,फोकल प्वाइंट,डाबा रोड, मेड की चक्की,क्वालिटी रोड, शिमलापुरी होती हुई प्रीतनगर में पहुंची। इस मौके झंडे फेरी के साथ महिला संकीर्तन मंडली ने भी बाबा जी का गुणगान किया।झंडे फेरी  जहां से गुज़री वहां पर लोगों ने भव्य स्वागत किया।इसके उपरान्त भगत संजीव कुमार जी ने झंडा फेरी की समाप्प्ति शिमलापुरी में करते हुए बाबा जी का सत्संग व प्रवचन किए।उन्होंने कहा जो भी बाबा जी की फेरी बड़ी श्रद्धा से करता है उसकी बाबा जी बिन मांगे मुरादें पूरी करते हैं।इस अवसर पर मंदिर के सेवादार नरेश कुमार, ,ज्ञानचंद, मास्टर बलदेव कृष्ण, शिलू राम,सुनील दत्ता, रोहित शर्मा,कमल सूद, राजन भंडारी,यादविंदर सिंह जॉनी,मनोज जायसवाल,दविंदर सिंह इत्यादि शामिल हुए।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com