
लुधियाना (विशाल,सचिन)-एन -आर -आई मैरिज ब्यूरो मिसेज़ पंजाबन वर्ल्डवाइड 2021 सीजन -10 का अंतिम ऑडिशन रविवार को लुधियाना में करवाया गया। यह इवेंट ए -जे -रिकार्ड्स एण्ड सेनिटा की औऱ से प्रेजेंट किया गया तथा यूरोवुड एन्ड के- सी क्रिएशन के सहयोग से करवाया गया। यह इवेंट ए -आर- सैनी ग्लैमर वर्ल्ड तथा एन-आर -आई मीडिया कनाडा के द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा है। इस ऑडिशन में अलग अलग शहरों से आई 70 के करीब महिलाओं ने भाग लिया। उन्होंने ऑडिशन में गिद्दा, भंगड़ा, पंजाबी बोलियां, एक्टिंग तथा सिंगिंग करके अपना हुनर दिखाया। ऑडिशन में जयूरी की भूमिका मिसिज़ पंजाबन 2018 सिमरन अक्स, मिसेज़ पंजाबन 2019 वरिंदर कौर , मिसेज़ पंजाबन 2019 फर्स्ट रनर अप डॉ जसलीन कौर,सब टाइटल होल्डर रविंदर कौर ने निभाई। मंच का संचालन सुखविंदर सिंह अनहद द्वारा बाखूबी किया गया। इस इवेंट की ऑर्गनाइज़र रजनी सैनी ने बताया के इस इवेंट को करवाने का मकसद अपनी पंजाबी संकस्कृति और पंजाबी भाषा को प्रफुल्लित करना है। इस इवेन्ट का फिनाले भारत तथा ग्रेंड फिनाले कनाडा में करवाया जा रहा है और इवेंट का फिनाले 28 फरवरी को लुधियाना में करवाया जाएगा। इवेंट में सेलिब्रिटी गेस्ट मसहूर सिंगर मदन मद्दी और नाजिमा खान रहे। ए -जे रिकार्ड्स की और से अरुण धीमान, तरन धीमान , जी रवि, गायक तथा म्यूजिक डायरेक्टर प्रिंस सुखदेव, हरप्रीत कौर, अमरजीत सिंह उपस्तित रहे। प्रोड्यूसर तथा लेखक अशोक धीर, एडवोकेट मधु रचना, अमनदीप सिंह, सिंगर मीत मालवा एवं गुरजीत लाड़ा भी महिमानो के तौर पर उपस्थित हुए।