Friday, May 9

लुधियाना में पंजाब और लुधियाना चैप्टर आर्किटेक्ट कार्यकारिणी घोषित

लुधियाना (संजय मिका,विशाल)-लुधियाना में इंटरनेशनल जिंक एसोसिएशन की ओर से होटल पार्क प्लाजा में इंडियन इंस्टीटयूट आफ आर्किटेक्ट के साथ एक मीटिंग  आयोजित की गई। इस दौरान जीवन में जिंक के इस्तेमाल पर विस्तार से चर्चा की गई। यह बैठक माधव केआरजी ग्रुप की ओर से आयोजित की गई। ज्योति ब्रांड के नाम से कंपनी टेंपकोर एसजी रेबर्स, एचआरसी 100 पाइप एवं टयूब, जनकोट 120 पाइप एवं टयूब, एचआर जनकोट 120 क्वाइल एवं वायर जैसे उत्पादों का निर्माण कर रही है।इस दौरान पंजाब चेप्टर के चेयरमैन आर्किटेक्ट संजय गोयल ने भवन निर्माण में लोहे की महत्ता पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस दौरान लुधियाना और पंजाब चैप्टर आर्किटेक्ट की बैठक भी संपन्न हुई। इसमें लुधियाना चैप्टर का चेयरमैन हरिंदर सिंह बोपाराय, वाइस चेयरमैन बलबीर बग्गा, कोषाध्यक्ष राजन तांगड़ी, सचिव बिमलदीप सिंह, एग्जीक्यूटिव सदस्य उषा रानी, सुमित शर्मा, अर्जुन शर्मा, बलजीत बावा और निखिल जिंदल को चुना गया है।वहीं, पंजाब का चेयरमैन संजय गोयल, वाइस चेयरमैन प्रितपाल सिंह, कोषाध्यक्ष योगेश सिंगला, ज्वाइंट सचिव दिनेश भगत, अनमोल पुपनेजा और दस एग्जीक्यूटिव सदस्य, दो कोपट सदस्य और चार स्पेशल इनवाइटी चुने गए। इस दौरान कई प्रमुख चैप्टर चेयरमैन नंद चंदेल, शिव देव सिंह, पुनीत सेठी, आशीष गुप्ता मौजूद थे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com