
- श्री हिन्दू न्याय पीठ द्वारा किया जा रहा है आयोजन
लुधियाना (विशाल,मदनलाल गुगलानी)-हिन्दू न्याय पीठ की तरफ से प्रवक्ता प्रवीण डंग की अध्यक्षता में आज 31 जनवरी श्री दुर्गा माता मंदिर नजदीक जगरांव पुल में संत समाज के सानिध्य में विशाल विराट धर्म संसद एवं श्री हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया जा रहा है जिसकी सभी तैयारियां मुकम्मल हो चुकी है।प्रवक्ता प्रवीण डंग ने जानकारी देते हुए कहा कि धर्म संसद व श्री हनुमान चालीसा पाठ में देश भर से सन्त महात्मा पहुंच रहे है जिनमें मुख्य रूप से महामंडलेश्वर 1008 वेद भारती जी महाराज,स्वामी विवेक निष्काम जी महाराज,स्वामी चंद्रेश्वर गिरी जी महाराज,स्वामी राज राजेश्वरी देवा जी व् लता जी महाराज,शक्ति नाथ जी महाराज,स्वामी सर्वानंद जी महाराज,स्वामी दयानन्द जी महाराज,स्वामी निगम बोध जी महाराज,हरीश पूरी जी महाराज,स्वामी सत्यनरायण महाराज,दिव्या ज्योति संस्थान,स्वामी मीनाक्षी गिरी जी महाराज,योगानंद जी महाराज,निर्मला दास सीताराम आश्रम,स्वामी विवेक भर्ती जी महाराज,विश्व भारती जी महाराज,आदि पहुंचेंगे और सभी महात्माओं को निमंत्रण दिए गए है। इसके अतिरिक्त महानगर के सभी गणमान्य को आयोजन के निमंत्रण दिए गए है।डंग ने कहा किसनातन धर्म के उत्थान,विस्तार,प्रचार और हिन्दू धर्म के समक्ष जो चुनौतियाँ है और धर्म के पूर्ण ज्ञानी संत समाज से ही धर्म संसद का आयोजन पूर्ण हो सकता है इसीलिए संत समाज के सानिध्य में उनके दिशानिर्देशानुसार आगे की रुपरेखा तैयार होगी। जिससे धर्म संसद का उद्देश्य व् लक्ष्य पूर्ण होगा और इसके अतिरिक्त संयुक्त रूप से सामूहिक श्री हनुमान चालीसा पाठ किया जाएगा।