
लुधियाना (विशाल,सचिन)-लुधियाना में वुमन नेक्स्ट डोर एनजीओ की तरफ से कैंसर अवेसरनेस और आर्युवेदिक मसालों से हीलिंग पावर पर एक वेबिनार करवाया गया। इस दौरान स्पीकर सुवेख्या घिमिरे, कैंसर, करी, मी और कैंसर वॉरियर बुक की ऑथर थीं और श्रुति कपूर मॉडरेटर थीं। सुवेख्या गिमिरे ने कैंसर और उससे बचने की चर्चा की। जीवन में पॉजिटिव रहे,अच्छा खाओ पीयो और एक्सरसाइज करो।जिससे आप फिट रहे सकते है।यह न केवल कैंसर पर, बल्कि उससे आगे भी लागू होता है, भले ही आप अस्वस्थ हों या न हों। सेल्फ हीलिंग कर खुद पर ध्यान दें। यह एक इंटरेक्टिव सेशन था।