लुधियाना (विशाल,अरुण जैन)-पंजाब चंडीगढ़ कालेज टीचर्स यूनियन के आह्वान पर आर्य प्रतिनिध सभा पंजाब के अधीन चल रहे कालेजों में नौवीं बार धरना लगाया गया। इसी के तहत शुक्रवार आर्य कालेज में प्रोफेसर्स ने नौवीं बार दो घंटे के लिए प्रिंसिपल कार्यालय के बाहर धरना लगाया। पीसीसीटीयू लुधियाना के जनरल सेक्रेटरी डा. रमन शर्मा ने कहा कि जनवरी माह में प्रोफेसर्स का यह नौवां धरना रहा और उनकी मांगों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है। डा. रमन ने कहा कि अक्तूबर, 2014 में डीपीआई की तरफ से कालेजों में 1925 पोस्टें भरने का नोटिफिकेशन निकाला गया था। नोटिफिकेशन के मुताबिक तीन सालों में प्रोफेसर्स को रेगुलर किया जाना था। 1925 पोस्टों में पहली लिस्ट में 127 एसिसटेंट प्रोफेसेर्स को रेगुलर किया जाना था जिसमें आर्य कालेज के 18 प्रोफेसर्स शामिल रहे पर अब तक उन्हें रेगुलर नहीं किया जा रहा, जबकि अन्य जगहों पर प्रोफेसर्स को पक्का किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि मैनेजमेंट को कई बार लिखित में दिया भी जा चुका है पर अभी तक कोई जवाब नहीं मिल रहा है। दो घंटे के जारी धरने में कालेज मैनेजमेंट और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान पीसीसीटीयू के जिला प्रधान कुलदीप बत्ता, प्रो. रोहित, प्रो. ललित आदि शामिल रहे।
Related Posts
-
एनजीओ आस एहसास की निदेशक, मैडम रुचि कौर बावा ने वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम डे पर युवाओं को मीडिया साक्षरता से जोड़ा
-
पहलगाम घटना के विरोध में पंजाब व्यापार मंडल ने आज समूह व्यापारियों के साथ काली पट्टियां बांधकर मनाया काला दिवस
-
ਲੁਧਿਆਣਾ ਪੱਛਮੀ ਉਪ-ਚੋਣਪ੍ਰਸਤਾਵਿਤ ਸਟ੍ਰਾਂਗ ਰੂਮ ਅਤੇ ਗਿਣਤੀ ਕੇਂਦਰ ਵਿਖੇ ਡੀ.ਸੀ ਅਤੇ ਸੀ.ਪੀ ਨੇ ਤਿਆਰੀ ਦਾ ਜਾਇਜ਼ਾ ਲਿਆ