लुधियाना (संजय मीका)-लुधियाना कंज्यूमर प्रोडक्ट डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन की ओर से एक विशेष मीटिंग का आयोजन प्रधान हरकेश मित्तल की अध्यक्षता में रीजांता सेंट्रल क्लासिक प्रीत पैलेस सिनेमा रोड मे किया गया।मीटिंग में एसोसिएशन की ओर से पूरे वर्ष का लेखा जोखा पेश किया गया व व्यापारियों को आ रही दिक्कतों पर विचार विमर्श किया गया। मीटिंग में सीए रविकांत गुप्ता, ऐडवोकेट अजय गर्ग, सीए नितिन जैन, रूपिंदर सिंह,राजीव गुनिट घई ने जीएसटी,वैट रिफंड,आदि विषयों पर विशेष चर्चा की।प्रधान हरकेश मित्तल ने मीटिंग को संबोधित करते हुए कहा कि कि आज कल एफएमसीजी कंपनियां डिस्ट्रीब्यूटर से धक्के शाही कर रही है।इस लिए हमे कंपनियों की धक्केशाही का जवाब देने के लिए हमे आपसी एकता रखनी होगी।अगर कंपनी किसी डिस्ट्रीब्यूटर को बंद करके किसी नए डिस्ट्रीब्यूटर को काम देती है तो नए डिस्ट्रीब्यूटर को सबसे पहले पुराने डिस्ट्रीब्यूटर से लिखित रूप में एनओसी लेनी होगी।तभी वो मार्किट में काम कर पाएगा।अगर कोई कंपनी ऐसे नहीं करेगी तो पूरे पंजाब में उस कंपनी का बॉयकॉट किया जाएगा।वो कंपनियों की मनमानी नहीं चलने देंगे। पंजाब में अपने प्रत्येक डिस्ट्रीब्यूटर के साथ खड़े हैं। अगर उनको कोई भी परेशानी होती होगी तो भविष्य में भी वे व्यापारी भाइयों के लिए आगे आएंगे।उन्होंने आगे कहा कि एसोसिएशन की ओर से रेट कटिंग को रोकने के लिए कूपन स्कीम चलाई है।अपने डिस्ट्रीब्यूटर की बिजनेस ग्रोथ को बढ़ाने के लिए एसोसिएशन की ओर से शीघ्र ही कई नई स्कीमों की घोषणा की जाएगी। समारोह में लक्की ड्रा भी निकाले गए व समारोह में आए सभी व्यापारी भाईयो को उपहार भी दिए गए।समारोह की समाप्ति पर राजीव मित्तल द्वारा इस मिलन समारोह में भाग लेने के लिए सभी का आभार भी व्यक्त किया।इस अवसर पर अमित गोयल, राजीव मित्तल, रजत जलोटा,मनोज तायल,मनोज भाटिया,अनिल चांदना,मनोज लिखी,संजय शर्मा,राजिंदर सिंह डिंपी,समीर डालमिया,विकास मल्होत्रा, आशीष जुनेजा,आशीष जैन, विशु मित्तल आदि उपस्थित हुए।
Previous Articleआशीर्वाद फाउंडेशन और लुधियाना गर्व वेलफेयर फाउंडेशन ने संयुक्त रूप से मनाया गणतंत्र दिवस
Next Article ਫੌਜ ਭਰਤੀ ਦਫ਼ਤਰ ਵੱਲੋਂ ਆਮ ਦਾਖ਼ਲਾ ਪ੍ਰੀਖਿਆ ਮੁਲਤਵੀ