
लुधियाना (विशाल,आयुष मित्तल)-लुधियाना स्प्रिंग डेल पब्लिक स्कूल के लिए गर्व की बात रही कि स्कूल के विद्यार्थियों का चयन राज्य स्तरीय चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस के लिए किया गया है। इससे पहले स्कूल के विद्यार्थियों ने जिला स्तरीय चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस में शानदार प्रदर्शन किया है। आनलाइन हुई प्रतियोगिता में सीनियर और जूनियर वर्ग में 32 टीमों ने हिस्सा लिया था। सीनियर वर्ग में स्कूल के दो विद्यार्थियों वाणीप्रीत और भव्या गोयल ने सोशल इनोवेशन फार ससटेनेबल लिवंग को पेश किया और जूनियर वर्ग के दो बच्चों समीर नेगी और अर्शप्रीत कौर ने एपरोप्रीएट टेक्नालाजी फार ससटेनेबल लिविंग को पेश किया।दोनों कैटेगरी में विद्यार्थियों का चयन राज्य स्तर पर कर लिया गया है। स्कूल की मैनेजिंग डायरेक्टर अविनाश कौर वालिया ने सभी विद्यार्थियों को इस शानदार उपलब्धि के लिए बधाई दी है और राज्य स्तरीय पर होने वाले मुकाबलों के लिए शुभकामनाएं दी है। स्कूल डायरेक्टर मनदीप सिंह वालिया, कमलप्रीत कौर, प्रिंसिपल अनिल कुमार ने विजेता विद्यार्थियों की सराहना की है और भविष्य में भी उच्च स्थान पाने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया है।